सीएम हाउस, सेंट्रल मॉल सहित कई स्कूल परिसरों में डेंगू का लार्वा

Dengue larvae in many school campuses including cm house and central mall
सीएम हाउस, सेंट्रल मॉल सहित कई स्कूल परिसरों में डेंगू का लार्वा
सीएम हाउस, सेंट्रल मॉल सहित कई स्कूल परिसरों में डेंगू का लार्वा

डिजिटल डेस्क,नागपुर। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के धरमपेठ, त्रिकोणी पार्क स्थित आवास में डेंगू का लार्वा मिला है। बड़े पैमाने पर जनजागृति करने के बावजूद लोग स्वच्छता नहीं बरत रहे हैं। यहां तक कि आम नागरिकों को स्वच्छता की सीख देने वाले बड़े राजनीतिक चेहरे, नामी प्रतिष्ठान और स्कूलें भी इसे लेकर उदासीन हैं। खुद इनके यहां डेंगू के लार्वा मिलने की पुष्टि हुई है। रामदासपेठ का सेंट्रल मॉल परिसर भी इसमें शामिल है। सेंट्रल मॉल परिसर में भी डेंगू के लार्वा मिलने की पुष्टि हुई है। यहां रोजाना सैकड़ों नागरिक खरीदारी करने पहुंचते हैं। अनेक शौकिया तौर पर घूमने जाते हैं। ऐसे में डेंगू का लार्वा मिलना गंभीर मामला बन गया है। इससे कई लोग डेंगू की चपेट में आ सकते हैं। विशेष यह कि इससे पहले भी सेंट्रल मॉल परिसर में डेंगू का लार्वा मिला था। मनपा प्रशासन ने नोटिस देकर उन्हें सचेत किया था। बावजूद कोई सबक नहीं लिया। अब दूसरी बार परिसर में लार्वा मिलने से मनपा प्रशासन ने संबंधित प्रतिष्ठानों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की सिफारिश की है। 

दंडात्मक कार्रवाई की सिफारिश

गुरुवार को मनपा हिवताप व हत्तीरोग विभाग ने अपनी रिपोर्ट न्यूसेंस डिटेक्शन स्कॉड को भेजकर संबंधितों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने की सिफारिश की है। हिवताप व हत्तीरोग अधिकारी डॉ. जयश्री थोटे ने रिपोर्ट भेजने की पुष्टि की है। सूची में करीब 126 नाम हैं। इसमें कई बड़े राजनीतिक, प्रतिष्ठान और स्कूल शामिल हैं, जिसमें मुख्य तौर पर नगरसेवक संजय बंगाले कार्यालय परिसर, सीताबर्डी स्थित मूनलाइट, धरमपेठ स्थित अथर्व कंस्ट्रक्शन जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं।

यहां पनपते हैं मच्छर

आमतौर पर गर्मी के बाद डेंगू का प्रकोप बढ़ता है। बारिश में लोग कूलर तो बंद कर देते हैं, लेकिन उसमें जमा पानी निकालना भूल जाते हैं। यही नहीं, घर या प्रतिष्ठानों में रखे गए गमले, टायर, बर्तनों में जमा पानी में भी मच्छर पनपते हैं। पिछले अनेक सालों से मनपा जनजागरण मुहिम चला रही है। मनपा के हिवताप अधिकारी व कर्मचारी बस्तियों में घूमकर जानकारी देते हैं। जगह-जगह दवाओं का छिड़काव होता है।

डेंगू के लार्वा मिलने के प्रमुख स्थान

लक्ष्मीनगर जोन-परांजपे स्कूल, सुले महाविद्यालय, तिलक विद्यालय, न्यू इंग्लिश शाला, कलोडे विद्याल धरमपेठ जोन-सीएम आवास, सेंट्रल मॉल परिसर, नगरसेवक संजय बंगाले का कार्यालय परिसर, नूतन भारत विद्यालय, मूनलाइट, अथर्व कंस्ट्रक्शन, कर्नाटक संघ मंगलवारी जोन-बहुजन हिताय विद्यार्थी वस्तीगृह गोरेवाड़ा, संत माइकल हाईस्कूल, कल्पना भवन बच्चों का वस्तीगृह गोरेवाड़ा, संस्कार कॉन्वेंट, सेंट साईंबाबा कॉन्वेंट, ब्लू डायमंड स्कूल गोरेवाड़ा, स्कूल ऑफ विनर कोराड़ी रोड, सेंट जोन्स स्कूल मोहन नगर

कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी है

पहली बार डेंगू का लार्वा मिलने पर नोटिस दिया जाता है। इसके बाद दूसरी बार लार्वा मिलने पर कार्रवाई की सिफारिश की जाती है। यह रिपोर्ट न्यूसेंस डिटेक्शन स्क्वॉड को भेजी गई है। वे इस संबंध में दंडात्मक कार्रवाई करते हैं। - जयश्री थोटे, हिवताप व हत्तीरोग अधिकारी, मनपा

Created On :   23 Aug 2019 8:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story