बोराला में उपसरपंच की दिन-दहाड़े हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

Deputy Sarpanch murdered in broad daylight in Borala, four accused arrested
बोराला में उपसरपंच की दिन-दहाड़े हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार
सनसनीखेज़ घटना बोराला में उपसरपंच की दिन-दहाड़े हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, जऊलका. पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आनेवाले ग्राम बोराला के उपसरपंच तथा वंचित बहुजन आघाड़ी के जउलका सर्कल पदाधिकारी विश्वास कांबले की शनिवार 18 फरवरी को हत्या किए जाने की सनसनीखेज़ घटना घटी । इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बोराला की महिला ने अपनी फरियाद में पुलिस को बताया कि वह अपने पति विश्वास श्रीपत कांबले (60) के साथ शनिवार 18 फरवरी को दवाखाना और बाज़ार के लिए राजकिन्ही गई थी । दोपहर 3.30 बजे के आसपास उसका पति सरकारी दवाखाने के पास लघुशंका के लिए गया तो उसके चिखने की आवाज़ सुनकर वह आगे बढ़ी तो उसने देखा की उसके पति को कुछ लोग ज़बरदस्ती सफेद रंग के चौपहिया वाहन में ड़ाल रहे थे । वहां पर उपस्थित एक लड़के ने इस वाहन का क्रमांक MH-47 N0439 होने की बात कही । बाद में फरियादी का पति विश्वास कांबले गुंज मोड़ के समीप बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ मिला । उसे उपचार के लिए वाशिम के चिकित्सालय में दाखिल किया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । इस मामले में मृतक की पत्नी ने ज़ुबानी रिपोर्ट में बताया कि राजनीतिक दुश्मनी के चलते गांव के केशव नरहरी वानखेडे, रामचंद्र नरहरी वानखेडे, शामसुंदर वानखेडे, नामदेव नरहरी वानखेडे ने उन पर नज़र रखी और शनिवार 18 फरवरी को दोपहर 3.30 बजे के आसपास रजाकिन्ही शासकीय दवाखाने के पास से तीन लोगों की सहायता से विश्वास कांबले को गाडी क्रमांक MH 47-N 0439 मंे ज़बरदस्ती ड़ालकर ले गए और उनकी हत्या कर गुंज मोड़ के समीप ड़ाल दिया । फरियादी की ज़ुबानी रिपोर्ट पर भादंवि की धारा 302, 364, 120 व सह धारा 3 (2)(Va), 3 (2)(v) अजा ज अ.प्र. के तहत अपराध दर्ज करते हुए आगे की जांच एसडीपीओ यशवंत केडगे के मार्गदर्शन में जऊलका पुलिस स्टेशन के थानेदार प्रदीप कुमार राठोड कर रहे है । पुलिस सूत्रों ने बताया की इस हत्याकांड मामले में आरोपियों की तादाद और भी बढ़ सकती है ।

आरोपियों को कड़ी सज़ा, पीड़ित परिवार को सशस्त्र पुलिस सुरक्षा दें, वंचित बहुजन आघाड़ी

वंचित बहुजन आघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने जऊलका पुलिस स्टेशन के थानेदार को ज्ञापन सौंपकर पीड़ित परिवार को सशस्त्र पुलिस सुरक्षा देने, वाहन ज़प्त कर आरोपियों को कड़ी सज़ा देने की मांग की है । 

Created On :   20 Feb 2023 5:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story