सलिल का आरोप : किसानों को गुमराह कर रहे हैं विधायक देशमुख

Deshmukh is misleading to farmers on this issue, said by Salil
सलिल का आरोप : किसानों को गुमराह कर रहे हैं विधायक देशमुख
सलिल का आरोप : किसानों को गुमराह कर रहे हैं विधायक देशमुख

डिजिटल डेस्क, नागपुर। काटोल क्षेत्र में किसानों को न्याय दिलाने की मांग करनेवाले विधायक आशीष देशमुख के आंदोलन को चर्चा में रहने का माध्यम जताते हुए रायुकां नेता सलिल देशमुख ने कहा कि विधायक तो केवल नौटंकी कर किसानों को गुमराह कर रहे हैं। विधायक की नौटंकी के कारण किसानों की समस्या दूर होने के बजाय, उन्हें और अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सलिल देशमुख ने विधायक की कार्यशैली पर प्रश्न उठाए। विधायक ने किसानों की समस्या को लेकर काटोल में ठिया आंदोलन किया था। घोषणा की थी कि मुख्यमंत्री के आंदोलन स्थल पर आने तक आंदोलन जारी रहेगा। लेकिन मध्यरात्रि में आंदोलन समाप्त कर दिया गया। 

काटोल नरखेड क्षेत्र को बोंडइल्ली प्रभावित क्षेत्र की श्रेणी से अलग रखा 
सलिल देशमुख ने कहा कि विधायक ने आंदोलन समाप्त करने के बाद मुंबई में विधानसभा में बजट सत्र में क्षेत्र के किसानों के मामले पर कोई प्रश्न ही नहीं उठाया। काटोल नरखेड क्षेत्र को बोंडइल्ली प्रभावित क्षेत्र की श्रेणी से अलग रखा गया है। इससे क्षेत्र के कपास उत्पादक किसानों को सरकार की सहायता योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। सलिल देशमुख ने कहा कि बोंडइल्ली प्रभावित क्षेत्र के संबंध में सरकार का सर्वे ही गलत है। प्रशासन के अधिकारी खेतों तक पहुंचे ही नहीं। जब सर्वे चल रहा था तब विधायक विदर्भ यात्रा पर थे। उन्होंने सर्वे के दौरान काटोल नरखेड क्षेत्र को बोंडइल्ली प्रभावित क्षेत्र में शामिल कराने का प्रयास ही नहीं किया। 

नौटंकी लगा बयान 
विधायक ने आंदोलन के दौरान मुख्यमंत्री को लेकर जो बयान दिया वह भी केवल नौटंकी लगता है। BJP की टिकट पर चुनाव जीते विधायक किसानों की समस्या के संबंध में मुख्यमंत्री के समक्ष निवेदन कर सकते थे। लेकिन वे आंदोलन का दिखावा करते रहे। आंदोलन भी प्रशासन की अनुमति के बिना किया गया था। राकांपा ने क्षेत्र में 51 हजार किसानों से हस्ताक्षर लिया है। किसानों का हस्ताक्षर युक्त पत्र मुख्यमंत्री को सौंपकर किसानों को राहत दिलाने की मांग की जायेगी। सलिल देशमुख ने यह भी कहा कि पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने क्षेत्र का जो जायजा लिया वह भी अर्थहीन था। केवल फोटो सेसन किया गया। 

Created On :   2 April 2018 7:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story