देशमुख बोले - भाजपा ईडी और सीबीआई के जरिए मराठी नेताओं को कर रही डराने की कोशिश

डिजिटल डेस्क, अमरावती. अकोला जिले के बालापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के विधायक नितीन देशमुख (टाले) ने आरोप लगाया है कि भाजपा ईडी और सीबीआई के माध्यम से मराठी नेताओं को नोटिस देकर डराने की कोशिश कर रही है। मंगलवार काे अमरावती एसीबी ने मुझसे भी पूछताछ की। उन्होंने कहा कि गुवाहाटी से नागपुर मैं चार्टर्ड प्लेन से आया था। चार्टर्ड प्लेन नागपुर में 2 दिन रखा रहा। इस पर करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च हुए। इसका हिसाब नहीं पूछा बल्कि मुझसे गाड़ी में पेट्रोल कहां से डलवाया यह सवाल पूछा गया। इन सबका मुख्यसूत्रधार देवेंद्र फडणवीस हैं। आर्थिक अपराध अन्वेशण (एसीबी) कार्यालय में आय से अधिक संपत्ति को लेकर 3 घंटे चली पूछताछ के बाद कार्यालय से बाहर निकले विधायक देशमुख ने मीडिया को यह जानकारी दी।
समय आने पर ऑडियो वायरल करुंगा
देशमुख ने कहा कि मेरे खिलाफ शिकायत करने वाला व्यक्ति आपराधिक प्रवृत्ति का है। उस पर कई संगीन मामले दर्ज होने की जानकारी मुझे मिली है। शिकायतकर्ता नेे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से जो बात की उसकी रिकॉर्डिंग की सीडी मेरे पास है और समय आने पर उसे वायरल करुंगा।
Created On :   17 Jan 2023 9:08 PM IST