देशमुख का अनुशासन समिति को जवाब - लगाया था पटोले पर शिंदे से हर महीने एक करोड़ मिलने का आरोप

Deshmukhs reply to the disciplinary committee
देशमुख का अनुशासन समिति को जवाब - लगाया था पटोले पर शिंदे से हर महीने एक करोड़ मिलने का आरोप
जवाब भेजा देशमुख का अनुशासन समिति को जवाब - लगाया था पटोले पर शिंदे से हर महीने एक करोड़ मिलने का आरोप

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और पूर्व सांसद राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाने वाले निलंबित पूर्व विधायक आशीष देशमुख ने प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति को अपना जवाब भेज दिया है। सूत्रों का कहना है कि देशमुख ने जवाब में लिखा है कि उन्होंने पटोले और गांधी पर जो आरोप लगाए हैं, वह सच हैं। अनुशासन समिति के अध्यक्ष पृथ्वीराज चव्हाण ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि उन्हें देशमुख का जवाब मिल गया है। बहुत जल्द समिति  इस पर फैसला लेगी। बता दें कि देशमुख ने नाना पटोले पर आरोप लगाया था कि उन्हें हर महीने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से एक करोड़ रुपए मिलते हैं। 


 

Created On :   12 April 2023 9:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story