- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- मंजूरी के बावजूद अधर में सड़क का...
मंजूरी के बावजूद अधर में सड़क का निर्माणकार्य
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. तहसील के कुरहाड़ी-बोरगांव की सड़क पर जानलेवा गड्ढे निर्माण हो चुके हैं। नई सड़क तैयार करने के लिए प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत निधि मंजूर की गई है, लेकिन अब तक सड़क का निर्माणकार्य शुरू नहीं किया गया है। अब तो सड़क निर्माणकार्य शुरू करने की उम्मीद खत्म हो चुकी है। क्याेंकि बारिश का मौसम कुछ ही दिनों में शुरू हो जाएगा, लेकिन सड़क पर जो जानलेवा गड्ढे हैं, उन गड्ढों की मरम्मत की जाए तो, बारिश में होनेवाली परेशानी को टाला जा सकता है। सड़क के गड्ढों को जिला नियोजन की निधि से बुझाए जाए। यह मांग कुरहाड़ी जिला परिषद के क्षेत्रवासियों ने की है। बता दें कि, प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत भड़ंगा-पिंडकेपार, कुरहाड़ी-बोरगांव तथा अन्य सड़कों के निर्माण करने के लिए मंजूरी मिल चुकी है। मंजूरी के तहत पिंडकेपार-भड़ंगा सड़क का काम शुरू हो चुका है, लेकिन अन्य सड़कों का काम शुरू नहीं हो पाया है। सबसे बड़ी दिक्कत का सामना कुरहाड़ी-बोरगांव सड़क से गुजरनेवाले राहगीरों को करना पड़ रहा है। क्योंकि इस सड़क पर पल-पल पर जानलेवा गड्ढे निर्माण हैं। गड्ढों से बचने के चक्कर में वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि, यदि इस वर्ष सड़क निर्माण का काम शुरू नहीं होता है तो कम से कम गड्ढों को ही बुझाया जाए। ताकि बारिश के दौरान आवागमन में दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
विभाग के साथ की जाएगी चर्चा
कुरहाड़ी-बोरगांव मार्ग निर्माण के लिए प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत मंजूरी मिली चुकी है, लेकिन निधि के अभाव में सड़क निर्माण नहीं होने की जानकारी मिल रही है। मार्ग के गड्ढे बुझाने के लिए संबंधित विभाग तथा जिला परिषद अध्यक्ष पंकज रहांगडाले के सामने मुद्दा रखकर गड्ढे बुझाने के लिए अपील की जाएगी। इस तरह की जानकारी जिला परिषद सदस्य शैलेश नंदेश्वर ने दी है।
Created On :   7 Jun 2022 7:13 PM IST