परिणाम गिरने के बावजूद राज्य में विभाग की रैंकिंग सुधरी, पिछले वर्ष 99.62 % था परिणाम

Despite the fall in the results, the ranking of Nagpur department in the state improved
परिणाम गिरने के बावजूद राज्य में विभाग की रैंकिंग सुधरी, पिछले वर्ष 99.62 % था परिणाम
नागपुर परिणाम गिरने के बावजूद राज्य में विभाग की रैंकिंग सुधरी, पिछले वर्ष 99.62 % था परिणाम

डिजिटल डेस्क, नागपुर. राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बुधवार को 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी किए गए। इस वर्ष 96.52% परिणाम के साथ नागपुर राज्य में दूसरे क्रमांक पर रहा। हांलाकि इस वर्ष नागपुर विभाग का कुल परिणाम 3% से गिरा है, फिर भी विभाग राज्य में दूसरे स्थान पर जगह बनाने में कामयाब हुआ है। वर्ष 2021 के नतीजों में नागपुर विभाग के 99.62 % विद्यार्थी पास हुए थे, लेकिन फिर भी नागपुर विभाग छठें क्रमांक पर था।

 

होम सेंटर पर हुई परीक्षा

गौरतलब है कि पिछले साल कोरोना संक्रमण के कारण 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी। विद्यार्थियों के मूल्यांकन के लिए 30:30:40 पैटर्न अपनाया गया था। जिसमें 10वीं कक्षा के 30 %, 11वीं कक्षा के 30 % और 12वीं कक्षा के इंटरनल मूल्यांकन पर 40% अंक तय थे। इस कारण से नागपुर समेत सभी विभागों का परिणाम अप्रत्याशित रूप से बढ़ा था। लेकिन इस वर्ष विद्यार्थियों की उनके ही होम सेंटर पर परीक्षा हुई। पाठ्यक्रम कम करके विद्यार्थियों को अतिरिक्त समय भी दिया गया।


विभाग के 6 जिलों में गोंदिया अव्वल

इस बार के नतीजों में नागपुर विभाग के 6 जिलों की स्थिति देखें तो गोंदिया जिला 97.37% के साथ विभाग में पहले स्थान पर है। पिछले वर्ष चंद्रपुर प्रथम और गोंदिया जिला दूसरे स्थान पर था। इस वर्ष चंद्रपुर जिला चौथे स्थान पर है। नागपुर जिला पिछली बार की ही तरह तीसरे क्रमांक पर बना हुआ है।
 

जिला निहाय प्रदर्शन
गोंदिया - 97.37%

भंडारा - 97.30%
नागपूर - 96.65%

चंद्रपूर -96.10%
गडचिरोली - 96%

वर्धा - 95.37%
 

Created On :   8 Jun 2022 9:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story