असेम्बलिंग से पहले डेटोनेटर फटा, बाल-बाल बचा आयुध कर्मी

Detonator exploded before assembling, ordnance worker narrowly left
असेम्बलिंग से पहले डेटोनेटर फटा, बाल-बाल बचा आयुध कर्मी
निर्माणी प्रशासन ने हादसे की जाँच के दिए आदेश असेम्बलिंग से पहले डेटोनेटर फटा, बाल-बाल बचा आयुध कर्मी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। आयुध निर्माणी खमरिया के सेक्शन एफ-9 में डेटोनेटर फटने से हड़कम्प मच गया। हादसे में एक आयुध कर्मी को चोटें आई हैं। घटना के तत्काल बाद घायल कर्मचारी को उपचार के लिए अस्पताल रवाना किया गया। गनीमत रही कि कोई गंभीर रूप से हताहत नहीं हुआ। निर्माणी प्रशासन ने हादसे की जाँच के आदेश दे दिए हैं।
ओएफके में इन दिनों हैंड ग्रेनेड की निर्माण प्रक्रिया फुल रफ्तार में है। बुधवार को सेक्शन एफ-9 में शाम तकरीबन 4 बजे हैंड ग्रेनेड के दूसरे हिस्से की असेम्बलिंग की जा रही थी कि तभी एक डेटोनेटर जोरदार धमाके के साथ फट गया।
दूर-दूर तक फैले स्प्लींटर्स-
डेटोनेटर फटने से उसके भीतर से स्प्लींटर्स फुल रफ्तार के साथ दूर-दूर तक छिटक गए। इनमें से कुछ स्प्लींटर्स काम कर रहे आयुध कर्मियों के पेट पर भी जा लगे। हादसे के दौरान सेक्शन में मौजूद कर्मचारियों ने तत्काल प्रशासन को खबर दी। इसके बाद घायल कर्मचारी को अस्पताल रवाना किया गया।
गंभीर चोट नहीं-
हैंड ग्रेनेड के एक हिस्से कैप में विस्फोट की घटना हुई है। इससे आयुध कर्मी को मामूली चोटें आईं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी भी दे दी गई है।
दिनेश कुमार, डीजीएम, ओएफके
 जम्मू में फटा फ्यूज, ओएफके में बना सेल सुरक्षित-
ओएफके में तैयार होने वाले उत्पाद ने एक बार फिर अपनी गुणवत्ता साबित की है। ओएफके सूत्रों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में गत दिनों हैंड ग्रेनेड अचानक फटने से सैन्य कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। गौर करने वाली बात ये है कि उन हैंड ग्रेनेड का सेल ओएफके में तैयार किया गया जो कि पूरी तरह से सुरक्षित रहा लेकिन निजी कंपनी से हासिल किए गए फ्यूज में गड़बड़ी की वजह से धमाके हो गए।

Created On :   27 July 2022 10:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story