खाटू नरेश श्याम गुणगान ध्वजा यात्रा में उमड़े भक्त

डिजिटल डेस्क, कामठी/कन्हान. खाटू नरेश श्याम गुणगान ध्वजा शोभायात्रा रविवार को मोदी राम मंदिर से सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष व युवाओं का जत्था श्याम ध्वजा हाथों में लिए सुसज्जित वाहन पर खाटू नरेश श्याम बाबा के विभिन्न प्रजातियों के पुष्पों से सेज सजाकर छायाचित्र विराजमान किया गया। यजमान सपत्नी गोल्डी यादव, विद्वान पंडितों द्वारा आरती कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। डीजे, बैंड, घोड़ा-बग्गी के साथ निकली श्याम गुणगान शोभायात्रा दाल ओली नं. 2 से होते हुए मेन रोड, लाला ओली, गुड़ ओली, कांटी ओली, नेताजी चौक, जूना पुलिस स्टेशन, जूनी ओली, कसार ओली, गोयल टाकीज रोड, राष्ट्रीय महामार्ग होते हुए नंदनवन नागपुर स्थित खाटू नरेश श्याम मंदिर पहुंची। गुणगान शोभायात्रा के मार्गों में पुष्प वर्षा, दर्शन लाभ, आरती करने वाले भक्तों का तांता लगा रहा। मार्गों में विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संगठन और भक्तों की ओर से शीतपेय, अल्पोहार, मिठाइयां वितरित की गई। श्याम बाबा के जयघोष से मार्ग गुंजायमान हो रहे थे। आकर्षक परिधान में पगड़ी बांधे भक्त शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। श्याम गुणगान ध्वजा शोभायात्रा सफलतार्थ शहर के असंख्य श्याम भक्तों ने सहयोग प्रदान किया।
Created On :   27 Feb 2023 7:20 PM IST