जल्द मिलेगी गति - रेलवे मंत्री ने कहा एक महीने में सरकार को हस्तांतरित की जाएगी 45 एकड़ भूमि

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रेलवे की लगभग 45 एकड़ भूमि राज्य सरकार को हस्तांतरित नहीं होने की वजह से लंबित एशिया की सबसे बड़ी स्लम धारावी के पुनर्विकास योजना को जल्द ही गति मिलेगी। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि रेलवे की यह जगह अगले एक महीने के भीतर राज्य सरकार को हस्तांतरित की जाएगी। इस मसले पर कई बार निवेदन चुके सांसद राहुल शेवाले शुक्रवार को रेल मंत्री वैष्णव से मिले। इस दौरान सांसद श्रीकांत शिंदे और सांसद श्रीरंग बारने मौजूद रहे। मुलाकात के बाद सांसद शेवाले ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है कि वह रेलवे की 45 एकड़ भूमि एक महीने में राज्य सरकार को हस्तांतरित करेगी। सांसद शेवाले ने कहा कि धारावी पुनर्विकास योजना के लिए रेलवे को 45 एकड़ भूमि राज्य सरकार को देनी थी। इसके लिए राज्य सरकार ने रेलवे को 800 करोड़ रुपए भी दे दिए है, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से यह मामला अधर में लटका हुआ था और सरकार को भूमि हस्तांतरित नहीं की जा रही थी।
Created On :   29 July 2022 9:23 PM IST