- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Dhotre got lead on all six assembly constituencies Akola seat
दैनिक भास्कर हिंदी: अकोला सीट पर धोत्रे को सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में मिली लीड

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोकसभा चुनाव में अकोला सीट के तहत आने वाली सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा उम्मीदवार संजय धोत्रे को अपने निकटतम प्रतिद्वंदी वंचित बहुजन आघाडी के प्रत्याशी प्रकाश आंबेडकर से लीड मिली है। अकोला सीट में अकोला जिले की पांच और वाशिम जिले की रिसोड विधानसभा आती है। इन छह में से चार विधानसभा क्षेत्र में भाजपा और एक-एक विधानसभा क्षेत्र में भारिप बहुजन महासंघ और कांग्रेस के विधायक हैं। अकोला सीट के बालापुर विधानसभा क्षेत्र पर भारिप बहुजन महासंघ के बलीराम सिरसकर विधायक हैं लेकिन सिरसकर अपनी पार्टी के उम्मीदवार आंबेडकर को अपने क्षेत्र में वोटों की बढ़त नहीं दिला पाए। इसी तरह रिसोड विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस विधायक अमित झनक कांग्रेस प्रत्याशी हिदायत पटेल को धोत्रे और आंबेडकर की तुनला में ज्यादा वोट नहीं दिला सके। लोकसभा चुनाव नतीजों के अनुसार अकोला सीट में भाजपा विधायक प्रकाश भारसाकले की आकोट विधानसभा क्षेत्र में धोत्रे ने 96 हजार 706 वोट हासिल किए जबकि आंबेडकर को 39 हजार 177 वोट मिले। भारिप महासंघ के विधायक सिरसकर के बालापुर विधानसभा क्षेत्र में धोत्रे को 80 हजार 488 मत मिले।
भारिप महासंघ और कांग्रेस विधायक नहीं दिला सके अपने पार्टी उम्मीदवारों को ज्यादा वोट
आंबेडकर 56 हजार 981 वोट हासिल कर पाए। भाजपा विधायक गोवर्धन शर्मा के अकोला (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र में धोत्रे को 78 हजार 769 मत मिले और आंबेडकर ने 23 हजार 741 वोट हासिल किए। भाजपा विधायक रणधीर सावरकर के अकोला (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र में धोत्रे को सबसे अधिक 1 लाख 11 हजार 115 वोट मिले। यहां पर आंबेडकर 61 हजार 712 वोट हासिल कर सके। भाजपा विधायक हरिष पिंपले के मूर्तिजापुर विधानसभा क्षेत्र में धोत्रे को 90 हजार 115 और आंबेडकर को 52 हजार 230 लोगों ने मतदान किया। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार हिदायत पटेल को आकोट विधानसभा क्षेत्र में 44 हजार 495 वोट, बालापुर विधानसभा क्षेत्र में 48 हजार 61, अकोला (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र में 63 हजार 368, अकोला (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र में 20 हजार 867, मूर्तिजापुर विधानसभा क्षेत्र में 37 हजार 450 और रिसोड विधानसभा क्षेत्र में 39 हजार 583 वोट मिले हैं। छह में से दो विधानसभा क्षेत्रों में पटेल ने आंबेडकर से अधिक वोट किए हैं। अकोला सीट पर भाजपा उम्मीदवार धोत्रे कुल 5 लाख 54 हजार 444, वंचित आघाडी के आंबेडकर को 2 लाख 78 हजार 848 और कांग्रेस के पटेल को 2 लाख 54 हजार 370 वोट मिले हैं। इस सीट पर धोत्रे ने आंबेडकर को 2 लाख 75 हजार 896 वोटों से पराजीत किया। जबकि पटले तीसरे नंबर पर रहे।
अकोला सीट पर विधानसभा वार उम्मीदवारों को मिले वोट
विधानसभा सीट संजय धोत्रे (भाजपा) प्रकाश आंबेडकर (वंचित आघाडी)
आकोट 96706 39177
बालापुर 80488 56981
अकोला (पश्चिम) 78769 23741
अकोला (पूर्व) 111115 61712
मूर्तिजापुर 90115 52230
रिसोड 95705 44400
पोस्टल वोट 1546 607
कुल 554444 278848
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: शिवसेना का बढ़ा उत्साह, विधानसभा चुनाव की रणनीति पर जल्द काम शुरु
दैनिक भास्कर हिंदी: लोकसभा में इस बार पहुंचीं 76 महिला सांसद, BJD ने दिए थे सबसे ज्यादा टिकट
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र में बढ़ी नोटा मतदाताओं की संख्या, 26 उम्मीदवारों को कम मिले वोट
दैनिक भास्कर हिंदी: 23 जून को होगा बुटीबोरी नगर परिषद का चुनाव, 24 को मतगणना
दैनिक भास्कर हिंदी: अकोला से भाजपा सांसद संजय धोत्रे को मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा