- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अकोला सीट पर धोत्रे को सभी छह...
अकोला सीट पर धोत्रे को सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में मिली लीड
डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोकसभा चुनाव में अकोला सीट के तहत आने वाली सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा उम्मीदवार संजय धोत्रे को अपने निकटतम प्रतिद्वंदी वंचित बहुजन आघाडी के प्रत्याशी प्रकाश आंबेडकर से लीड मिली है। अकोला सीट में अकोला जिले की पांच और वाशिम जिले की रिसोड विधानसभा आती है। इन छह में से चार विधानसभा क्षेत्र में भाजपा और एक-एक विधानसभा क्षेत्र में भारिप बहुजन महासंघ और कांग्रेस के विधायक हैं। अकोला सीट के बालापुर विधानसभा क्षेत्र पर भारिप बहुजन महासंघ के बलीराम सिरसकर विधायक हैं लेकिन सिरसकर अपनी पार्टी के उम्मीदवार आंबेडकर को अपने क्षेत्र में वोटों की बढ़त नहीं दिला पाए। इसी तरह रिसोड विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस विधायक अमित झनक कांग्रेस प्रत्याशी हिदायत पटेल को धोत्रे और आंबेडकर की तुनला में ज्यादा वोट नहीं दिला सके। लोकसभा चुनाव नतीजों के अनुसार अकोला सीट में भाजपा विधायक प्रकाश भारसाकले की आकोट विधानसभा क्षेत्र में धोत्रे ने 96 हजार 706 वोट हासिल किए जबकि आंबेडकर को 39 हजार 177 वोट मिले। भारिप महासंघ के विधायक सिरसकर के बालापुर विधानसभा क्षेत्र में धोत्रे को 80 हजार 488 मत मिले।
भारिप महासंघ और कांग्रेस विधायक नहीं दिला सके अपने पार्टी उम्मीदवारों को ज्यादा वोट
आंबेडकर 56 हजार 981 वोट हासिल कर पाए। भाजपा विधायक गोवर्धन शर्मा के अकोला (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र में धोत्रे को 78 हजार 769 मत मिले और आंबेडकर ने 23 हजार 741 वोट हासिल किए। भाजपा विधायक रणधीर सावरकर के अकोला (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र में धोत्रे को सबसे अधिक 1 लाख 11 हजार 115 वोट मिले। यहां पर आंबेडकर 61 हजार 712 वोट हासिल कर सके। भाजपा विधायक हरिष पिंपले के मूर्तिजापुर विधानसभा क्षेत्र में धोत्रे को 90 हजार 115 और आंबेडकर को 52 हजार 230 लोगों ने मतदान किया। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार हिदायत पटेल को आकोट विधानसभा क्षेत्र में 44 हजार 495 वोट, बालापुर विधानसभा क्षेत्र में 48 हजार 61, अकोला (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र में 63 हजार 368, अकोला (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र में 20 हजार 867, मूर्तिजापुर विधानसभा क्षेत्र में 37 हजार 450 और रिसोड विधानसभा क्षेत्र में 39 हजार 583 वोट मिले हैं। छह में से दो विधानसभा क्षेत्रों में पटेल ने आंबेडकर से अधिक वोट किए हैं। अकोला सीट पर भाजपा उम्मीदवार धोत्रे कुल 5 लाख 54 हजार 444, वंचित आघाडी के आंबेडकर को 2 लाख 78 हजार 848 और कांग्रेस के पटेल को 2 लाख 54 हजार 370 वोट मिले हैं। इस सीट पर धोत्रे ने आंबेडकर को 2 लाख 75 हजार 896 वोटों से पराजीत किया। जबकि पटले तीसरे नंबर पर रहे।
अकोला सीट पर विधानसभा वार उम्मीदवारों को मिले वोट
विधानसभा सीट संजय धोत्रे (भाजपा) प्रकाश आंबेडकर (वंचित आघाडी)
आकोट 96706 39177
बालापुर 80488 56981
अकोला (पश्चिम) 78769 23741
अकोला (पूर्व) 111115 61712
मूर्तिजापुर 90115 52230
रिसोड 95705 44400
पोस्टल वोट 1546 607
कुल 554444 278848
Created On :   26 May 2019 7:41 PM IST