दसवीं की परीक्षा नहीं देने दी और परिजन ने करा दिया बाल विवाह-2 सौ लोगों के खिलाफ दर्ज मामला

Did not allow to give the tenth examination and the family got the child married
दसवीं की परीक्षा नहीं देने दी और परिजन ने करा दिया बाल विवाह-2 सौ लोगों के खिलाफ दर्ज मामला
परली वैद्यनाथ दसवीं की परीक्षा नहीं देने दी और परिजन ने करा दिया बाल विवाह-2 सौ लोगों के खिलाफ दर्ज मामला

डिजिटल डेस्क, बीड। नाबालिग को दसवीं की परीक्षा के लिए स्कूल तक जाने नहीं दिया गया और परिजन ने उसका बाल विवाह करा दिया, इससे पहले की प्रशासन को किसी तरह की कोई भनक लगती, नंदागौल गांव में चोरी छुपे बारात आ गई और शादी सम्पन्न कराई गई, लेकिन जैसे ही मामले का वीडियो वायरल हुआ, तो प्रशासन हरकत में आया। इस मामले में पुलिस ने अबतक 200 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। जिसमें बाराती और घराती शामिल हैं ।

बाल विवाह पर लगे रोक

यह सनसनीखेज मामला 13 मार्च दिन सोमवार का है, जब दोहपर 12 बजे के करीब 16 वर्षीय नाबालिग लड़की की जबरन शादी करा दी गई। जब वीडियो शिकायत के साथ जिलाधिकारी और पुलिस तक पहुंचा, तो महकमें में भी हंडकप मच गया।

जानकारी के अनुसार सामाजिक कार्यकर्ता तत्वशिल कांबले को जानकारी मिली थी। जिसके बाद पुलिस दस्ता मौके पर पहुंचा तो बालविवाह हो चुका था। 

बेटी घर से भाग न जाए, इस डर में कुछ परिजन कर रहे 18 साल से कम उम्र में बाल  विवाह | In this fear that the daughter should not run away

भनक लगते ही दूल्हे के साथ बाराती फरार हो गए। जिलाधिकारी दिपा मुधोल-मुंडे और पुलिस अधीक्षक नंदकुमार ठाकुर के आदेश पर ग्रामसेवक ज्ञानेश्वर मुकाडे की शिकायत पर कार्रवाई की गई। 

Administration reached to stop child marriage, marriage of two minors  stopped | MP : बाल विवाह रोकने पहुंचा प्रशासन, दो नाबालिगों की रोकी शादी |  Hari Bhoomi

मंडप डेकोरेशन वाले, फोटो ग्राफर, नाबालिग लडकी के मां-बाप, मामा सहित दूल्हा और दुल्हे के मां-बाप, मामा सहित 200 से अधिक लोगो के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया गया है। जिसकी जांच पुलिस कर रही है।


 

Created On :   13 March 2023 7:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story