दसवीं की परीक्षा नहीं देने दी और परिजन ने करा दिया बाल विवाह-2 सौ लोगों के खिलाफ दर्ज मामला

डिजिटल डेस्क, बीड। नाबालिग को दसवीं की परीक्षा के लिए स्कूल तक जाने नहीं दिया गया और परिजन ने उसका बाल विवाह करा दिया, इससे पहले की प्रशासन को किसी तरह की कोई भनक लगती, नंदागौल गांव में चोरी छुपे बारात आ गई और शादी सम्पन्न कराई गई, लेकिन जैसे ही मामले का वीडियो वायरल हुआ, तो प्रशासन हरकत में आया। इस मामले में पुलिस ने अबतक 200 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। जिसमें बाराती और घराती शामिल हैं ।
यह सनसनीखेज मामला 13 मार्च दिन सोमवार का है, जब दोहपर 12 बजे के करीब 16 वर्षीय नाबालिग लड़की की जबरन शादी करा दी गई। जब वीडियो शिकायत के साथ जिलाधिकारी और पुलिस तक पहुंचा, तो महकमें में भी हंडकप मच गया।
जानकारी के अनुसार सामाजिक कार्यकर्ता तत्वशिल कांबले को जानकारी मिली थी। जिसके बाद पुलिस दस्ता मौके पर पहुंचा तो बालविवाह हो चुका था।
भनक लगते ही दूल्हे के साथ बाराती फरार हो गए। जिलाधिकारी दिपा मुधोल-मुंडे और पुलिस अधीक्षक नंदकुमार ठाकुर के आदेश पर ग्रामसेवक ज्ञानेश्वर मुकाडे की शिकायत पर कार्रवाई की गई।
मंडप डेकोरेशन वाले, फोटो ग्राफर, नाबालिग लडकी के मां-बाप, मामा सहित दूल्हा और दुल्हे के मां-बाप, मामा सहित 200 से अधिक लोगो के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया गया है। जिसकी जांच पुलिस कर रही है।
Created On :   13 March 2023 7:58 PM IST