मोटर साइकिल चलाने नहीं दी तो कर दी पिता की हत्या
डिजिटल डेस्क, उमरखेड़ (यवतमाल). मोटर साइकिल चलाने के लिए नहीं देने से संतप्त हुए एक पुत्र ने पिता की हत्या कर दी। घटना मंगलवार रात तहसील के बेलखेड गांव में घटी। मृतक का नाम संजय तुकाराम राठोड (45) है तथा आरोपी पुत्र का नाम राहुल संजय राठोड (25) बताया जाता है। जानकारी के अनुसार बेलखेड़ गांव के कैलास नगर निवासी संजय राठोड का पुत्र राहुल से संजय के साथ विवाद हुआ था। विवाद का कारण यह था कि संजय अपने पुत्र राहुल को मोटर साइकिल चलाने नहीं देता था। उसी के चलते राहुल ने संतप्त होकर सब्जी काटने का चाकू लाकर पिता के गर्दन पर कई वार किए।
इससे पिता लहूलुहान होकर नीचे गिर पड़े। उन्हें उमरखेड़ के उपजिला अस्पताल में दाखिल कराया गया। मगर सुबह होने तक उनकी मौत हो चुकी थी। इस घटना की शिकायत मृतक की पत्नी आशा राठोड ने उमरखेड़ थाने में दी है। आरोपी राहुल को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच एपीआई प्रशांत देशमुख कर रहे हंै।
Created On :   23 March 2023 7:52 PM IST