- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Diesel finished, buses stopped, passenger upset, four depots of Nagpur stalled
दैनिक भास्कर हिंदी: डीजल खत्म, ठिठक गई बसें, यात्री परेशान , नागपुर के चारों डिपो ठप

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शुक्रवार को नागपुर शहर के चारों बस डिपो से दोपहर तक एक भी एस टी बस नहीं चल सकी। डीजल खत्म होने के कारण यह स्थिति पैदा हुई है। अधिकारियों की मानें तो तकनीकी खामियों के कारण ऐसा हुआ है। लेकिन कर्मचारी इसका कारण नियोजन की कमी बता रहे हैं। कारण जो भी हो, उपरोक्त स्थिति से सुबह से ही यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। नागपुर से हिंगणा, गड़चिरोली, चंद्रपुर, बेला, देवडी, गोंदिया, पांढरकावड़ा, गुमगांव, शिवनी, छिंदवाड़ा किसी भी जगह नागपुर से सीधे तौर पर दोपहर तक कोई बस नहीं चली थी। यह स्थिति गत माह दिसंबर में भी देखने मिली थी। बावजूद इसके प्रशासन सीख लेते नहीं दिख रहा है।
नागपुर के गणेशपेठ, घाटरोड़, इमामवाड़ा व वर्धमान नगर की बात करें तो प्रति दिन यहां से 2 सौ से ज्यादा बसें उक्त दिशाओं की ओर चलाई जाती है। प्रतिदिन एक डिपो की 10 लाख से ज्यादा की आमदनी होती है। इन आमदनी के पैसों से ही राज्य मार्ग महामंडल की बसों में डीजल भरना जरूरी है। 3 दिन तक डिपो के पेट्रोल पंप पर बसों के लिए डीजल रखना अपेक्षित है। लेकिन लापरवाही कहें या पैसों का टोटा डीजल उपलब्ध नहीं रहता है। कई बार ऐसी स्थिति से प्रशासन को जूझना पड़ा है। शुक्रवार को स्थिति बहुत ज्यादा खराब हो गई थी। पंप में एक बूंद भी डीजल नहीं रहने से सुबह 5.30 बजे से एक भी बस गंतव्य की ओर दौड़ नहीं लगा सकी। ऐसे में बसों पर निर्भर रहनेवाले यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
निजी वाहनों की ओर रूख
गणेशपेठ बस स्टैण्ड की बात करें तो प्रतिदिन 20 हजार से ज्यादा यात्री इन पर निर्भर रहते हैं। जिसका मुख्य कारण सस्ता व सुविधाजनक सफर है। सुबह से ही नौकरीपेशा से लेकर स्कूल जाने तक के बच्चे इन बसों पर निर्भर रहते हैं। इनके अलावा जरूरी काम से अचानक सफर करनेवाले भी इनमें शामिल होते हैं। उपरोक्त हालात के कारण सभी को परेशान होना पड़ा। विकल्प की कमी के कारण कई यात्री निजी बसों की ओर रूख करते देखे गये। जिससे राज्य मार्ग परिवहन महामंडल का राजस्व घटने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता ।
कर्मचारियों में काम को ले0कर रोष
प्रशासन की लापरवाही के कारण कई कर्मचारियों में असंतोष बना रहा। निर्धारित समय पर डिपो पहुंचनेवाले कर्मचारियों को ड्यूटी नहीं दी गई। ऐसे में प्रशासन द्वारा उनके काम का समय पूरा होने के बाद उन्हें ड्यूटी पर भेजने की तैयारी दिखी। जिससे प्रशासन के खिलाफ रोष दिखाई दिया।
विभागीय कार्यालय से तकनीकी खामियों के कारण डीजल खत्म हुआ था। लेकिन दोपहर तक टैंकर आने से सभी बसों को पूर्ववत स्थिति में चलाया जानेवाला है। -अनिल आमनेरकर, डिपो मैनेजर, राज्य मार्ग परिवहन महामंडल नागपुर
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में भाजपा की हार पर फडणवीस बोले - हमें मिली सबसे ज्यादा 103 सीटें, मनपा उपचुनाव परिणाम कल
दैनिक भास्कर हिंदी: Nit ने रद्द की नागपुर सहकारी अस्पताल के भूखंड की लीज, 30 दिन में करना होगा खाली
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर एक बंद, यात्रियों को अजनी के लिए दौड़ लगानी पड़ रही
दैनिक भास्कर हिंदी: देशव्यापी हड़ताल : बैंकों पर लगे रहे ताले, नागपुर और पुणे में प्रदर्शन, मुंबई में बेअसर
दैनिक भास्कर हिंदी: जिला परिषद चुनाव : भाजपा सबसे बड़ी पार्टी, नागपुर में जमीन खिसकी, कांग्रेस ने दिखाया दम