खड़े वाहनों का डीजल हो रहा चोरी, गिरोह सक्रिय होने की आशंका

Diesel theft of standing vehicles, fear of gang becoming active
खड़े वाहनों का डीजल हो रहा चोरी, गिरोह सक्रिय होने की आशंका
कोहमारा-देवरी हाईवे खड़े वाहनों का डीजल हो रहा चोरी, गिरोह सक्रिय होने की आशंका

डिजिटल डेस्क, देवरी (गोंदिया). नेशनल हाईवे क्रमांक 6 के कोहमारा-देवरी हाईवे पर खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने की बढ़ती घटनाओं से क्षेत्र में डीजल चोर गिरोह सक्रिय होने की चर्चा देवरी क्षेत्र में चल रही हैं। जिससे यहां हाईवे पर सड़क किनारे खड़े नादुरूस्त वाहनों के चालकों व मालिकों की चिंता बढ़ गई है। इस संदर्भ में ट्रक चालकों और मालिकों द्वारा देवरी थाने में लिखित शिकायत कर डीजल चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है। इस संबंध में देवरी पुलिस ने जानकारी दी है कि इस तरह का पत्र हाल ही मंे प्राप्त हुआ है। बता दें कि नेशनल हाईवे क्रमांक 6 यह गोंदिया जिले से कोहमारा, देवरी होते हुए नागपुर-रायपुर की आेर जाता है। प्रति दिन हजारों की संख्या मंे बड़े वाहन इस मार्ग से गुजरते है। कोहमारा-देवरी हाईवे मार्ग पर चढ़ाव-उतार अधिक होने से अनेक वाहन मार्ग पर तकनीकी कारणों से खड़े हो जाते है। इतना ही नहीं तो मार्ग का चौड़ाईकरण तथा पुलिया निर्माण के काम शुरू होने से अनेक वाहन तथा मशीनरी इस मार्ग पर खड़े किए जाते है तो कुछ वाहन चलते-चलते बंद हो जाने से मार्ग किनारे वाहनों को खड़े किया जाता है। लेकिन रात के दौरान सुना मौका पाकर खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने की घटनाएं बढ़ी है।

गिरोह सक्रिय होने की चर्चा इस क्षेत्र मंे शुरू हो चुकी है। इस तरह की घटना हाल ही में सामने आई की खड़े वाहन से डीजल चोरी हो गया, जिसकी सूचना लिखित तौर पर पत्र के माध्यम से देवरी पुलिस को देकर अवगत कराया गया है। जिस पर पुलिस ने भी इस दिशा से जांच शुरू कर दी है। लेकिन इस तरह की चोरी की घटनाओं से वाहन चालकों में भी चिंता बढ़ गई है। देवरी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि डीजल चोरी होने का एक पत्र देकर अवगत कराया गया है। 

Created On :   27 Dec 2022 7:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story