गृहनिर्माण अभियंताओं की हड़ताल से घरकुल के लाभार्थियों की बढ़ीं मुश्किलें

Difficulties of beneficiaries of Gharkul increased due to the strike of the Home Construction Engineers
गृहनिर्माण अभियंताओं की हड़ताल से घरकुल के लाभार्थियों की बढ़ीं मुश्किलें
नहीं निकला हल गृहनिर्माण अभियंताओं की हड़ताल से घरकुल के लाभार्थियों की बढ़ीं मुश्किलें

डिजिटल डेस्क, भंडारा। अल्प मानधन में काम करने वाले ग्रामीण गृह निर्माण अभियंताओं पर अप्रैल 2021 से वेतन न मिलने से उनपर आर्थिक संकट आन पड़ा है। शीघ्र बकाया मानधन की राशि देने की मांग की गई। इसे लेकर गत दो सप्ताह पूर्व गृह निर्माण अभियंताओं ने हड़ताल शुरू की है। ग्रामीण क्षेत्र में कच्चे मिट्‌टी के घर में निवास करने वाले गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवारों को मकान देने के लिए शासन ने घरकुल योजना शुरू की। अनुसूचित जाति के लिए रमाई आवास योजना, अनुसूचित जमाति के लिए शबरी आवास योजना तथा अन्य लाभार्थियों के लिए घरकुल आवास योजना चलाई जाती है। इन घरकुल लाभार्थियों को निर्माण के लिए तकनीकि मार्गदर्शन, देखभाल व नियंत्रण का कार्य गृह निर्माण अभियंता द्वारा किया जाता है। 

घरकुल निर्माण के लिए जिओ टैंगिग करना, शासन के तय किए नियमों के अनुसार घरकुल का निर्माम हो रहा है अथवा नहीं, यह जांचना आदि कामों के लिए सीएसी ई गर्वनेंर्स इस कंपनी द्वारा ग्रामीण गृह निर्माण अभियंता की नियुक्ती की जाती है। वर्तमान में 58 ग्रामीण गृह निर्माण अभियंता जिले की पंचायत समितियों के तहत कार्यरत है। यह अभियंता प्रामाणिकता के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाते है किंतु अप्रैल 2021 से इन्हंे मानधन नहीं दिया गया। छह माह का मानधन लंबित होकर अभियंताओं पर आर्थिक संकट आन पड़ा है। संबधित प्रणाली ने शीघ्रता से गृह निर्माण अभियंता का बकाया मानधन देकर घरकुल लार्भर्थियों की परेशानी दूर करने की मांग की जा रही है। इस मांग पर जिला परिषद प्रशासन की भूमिका पर नजर लगी है। 

Created On :   22 Oct 2021 7:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story