परीक्षा केंद्र के आसपास गड़बड़ी करते पाए गए तो सीधे होगी कार्रवाई

Direct action will be taken if found doing wrong around the examination center
परीक्षा केंद्र के आसपास गड़बड़ी करते पाए गए तो सीधे होगी कार्रवाई
भंडारा परीक्षा केंद्र के आसपास गड़बड़ी करते पाए गए तो सीधे होगी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, भंडारा. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से फरवरी व मार्च माह में होनेवाली कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा को काॅपी मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कसी हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी योगेश कुंभेजकर की अध्यक्षता में गुरुवार,16 फरवरी को जिले के केंद्र संचालकों, शिक्षा विभाग एवं पुलिस विभाग के कर्मचारियों की संयुक्त बैठक लेकर महत्वपूर्ण सूचनाएं दी गई। इस बैठक के बाद जिलाधिकारी ने पत्र परिषद लेकर काॅपी मुक्त अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 21 फरवरी से कक्षा 12वीं की तथा 2 मार्च से कक्षा 10वीं की परीक्षा शुरू हो रही हंै। इसके लिए जिले में शिक्षा बोर्ड के चार उड़नदस्ता तथा जिलाधीश की अध्यक्षता में गठित 10 उड़नदस्ते दल इस तरह कुल 14 उड़नदस्ता दल को तैनात किया जाएगा। इसी तरह परीक्षा केंद्र के 100 मीटर दायरे में आनेवाली सभी जेरॉक्स सेंटर की दुकानें बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर विषय शिक्षक की नियुक्ति पर प्रतिबंध लगाए गए हंै। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों की जांच करने के लिए पुलिस विभाग के कर्मचारी नियुक्त किए गए हंै। परीक्षा केंद्रों पर गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई करने के अधिकार शिक्षा विभाग तथा पुलिस विभाग को दिए गए हंै। इसके अलावा सभी तहसील के तहसीलदारों की नोडल अधिकारियों के रूप मे नियुक्ति की गई है। जिला समन्वय अधिकारी के रूप मे माध्यमिक विभाग के शिक्षाधिकारी जिम्मेदारी निभायेंगे। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर किसी प्रकार गड़बड़ी ना हो, काॅपी मुक्त परीक्षा मूल्यवर्धित शिक्षा आधार पर हो, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा जारी नियम सूची को ध्यान में रखते हुए जिले में काॅपी मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशासन की ओर से आवश्यक तैयारी पूर्ण की गई है। इस समय पत्र परिषद में पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमलाकर रणदिवे, शिक्षाधिकारी संजय डोर्लीकर, उपशिक्षाधिकारी महेंद्र लांडे, अधीक्षक रवींद्र सलामे आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।

Created On :   17 Feb 2023 6:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story