स्टेशनरी घोटाले की सोमवार को तय होगी जांच की दिशा, अगले सप्ताह सुनवाई की शुरुआत

Direction of investigation of stationery scam will be decided on Monday, next week hearing
स्टेशनरी घोटाले की सोमवार को तय होगी जांच की दिशा, अगले सप्ताह सुनवाई की शुरुआत
नागपुर मनपा स्टेशनरी घोटाले की सोमवार को तय होगी जांच की दिशा, अगले सप्ताह सुनवाई की शुरुआत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा में स्टेशनरी घोटाले की जांच करने गठित समिति की साेमवार को होनेवाली बैठक में जांच की दिशा तय होगी। अनेक जांच समितियों में रहे समिति सदस्य सेवानिवृत्त न्यायाधीश एस. पी. मुले जो दिशा देंगे, उस दिशा में कार्यवाही आगे बढ़ाई जाएगी। घोटाले से जुड़े विभागों में उपलब्ध दस्तावेज समिति को मिल चुके हैं। जो दस्तावेज पुलिस के कब्जे में हैं, उनकी जेरॉक्स कॉपी मंगवाई जाएगी। संभवत: अगले सप्ताह मंगलवार या बुधवार से सुनवाई की शुरुआत होगी। घोटाले में लिप्त तथा संदिग्धों के सुनवाई में बयान दर्ज किए जाएंगे।

इन विभागों से मिले दस्तावेज

स्वास्थ्य विभाग में स्टेशनरी घोटाला सामने आया। सामान्य प्रशासन, उद्यान, ग्रंथालय व शिक्षण विभाग तक घोटाले की जड़ें जमीं होने का प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ। स्टेशनरी के भुगतान से संबंधित इन विभागों में उपलब्ध दस्तावेज जांच समिति के सुपुर्द किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग में घोटाले की जांच के लिए पुलिस ने दस्तावेज अपने कब्जे में लिए हैं। उनकी भी जेरॉक्स कॉपी मंगवाई गई है। पुलिस से यथाशिघ्र दस्तावेज मिलने की संभावना जताई गई है।

संलिप्तता की होगी जांच

मनपा की आमसभा में सदस्यों ने आरोप लगाया था कि छोटे कर्मचारियों पर घोटाले का ठिकरा फोड़कर बड़े अधिकारियों ने अपने-आप का बचाव किया है। जो बड़े अधिकारी इसमें लिप्त है, उनकी भी जांच होनी चाहिए। इन आरोपों की सच्चाई जानने के लिए जिनके नाम सदन में उछाले गए, उनकी भी संलिप्तता की जांच होगी। उनकी सुनवाई लेकर जांच समिति बयान दर्ज करेगी।

पुलिस को दी जाएगी रिपोर्ट

जांच में जो तत्थ्य सामने आएंगे, उसकी रिपोर्ट पुलिस को दी जाएगी। पुलिस उन तत्थ्यों के आधार पर जांच कर दोषी पाए जाने पर संबंधितों के खिलाफ उचित कार्रवाई कर सकेगी।

सेवानिवृत्त लेखा अधिकारी की नियुक्ति शिघ्र

जांच समिति में एक सेवानिवृत्त लेखा अधिकारी की नियुक्ति होगी। गुरुवार को हुई बैठक में विभाग की ओर से 3 नाम के प्रस्ताव पेश किए गए। समिति सदस्य संदीप जाधव उनके साथ चर्चा कर एक नाम तय करेंगे। संभवत: सोमवार की बैठक में नियुक्ति पर मुहर लगाई जा सकती है।

जल्द होगी सुनवाई

अविनाश ठाकरे, अध्यक्ष, जांच समिति के मुताबिक स्टेशनरी घोटाले से जुड़ें संबंधित विभागों में उपलब्ध दस्तावेज समिति के पास पहुंच गए हैं। जो दस्तावेज पुलिस के पास है, उनकी भी जेरॉक्स कॉपी मंगवाई गई है। संभवत: मंगलवार या बुधवार से सुनवाई शुरू हो सकती है। घोटाले में लिप्त तथा संदिग्धों की सुनवाई होगी।
 

Created On :   28 Jan 2022 10:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story