महावितरण के संचालक का परिमंडल अधिकारियों को निर्देश, प्रलंबित बिजली कनेक्शन तेजी से निपटाए

डिजिटल डेस्क, अकोला. महावितरण की ओर से विगत दस माह में किसानों को कृषिपंप के 1 लाख 4 हजार 709 नए बिजली कनेक्शन दिए गए। जिसमें से 54 हजार बिजली कनेक्शन सिर्फ आगामी तीन माह में जोड़े गए। इस गति को और बढ़ाकर मार्च अंत तक प्रलंबित बिजली कनेक्शन निपटाए। अकोला, बुलडाणा तथा वाशिम जिले में प्रलंबित बिजली कनेक्शन तुरंत दिए जाए, ऐसे निर्देश महावितरण के संचालक संजय ताकसांडे ने दिए। जिलाधिकारी कार्यालय स्थित नियोजन भवन में महावितरण अधिकारी, कर्मचारियों की जायजा बैठक में वे बोल रहे थे। इस अवसर पर नागपुर प्रादेशिक संचालक सुहास रंगारी की भी प्रमुख उपस्थिति रही। आगे बोलते हुए संचालक ताकसांडे ने कहा कि विगत मार्च 2022 तक पैसे भरने के बाद भी प्रलंबित होनेवाले कृिषपंपों के बिजली कनेक्शन मार्च माह तक देने के आदेश राज्य सरकार ने दिए है। उसके तहत महावितरण ने कृति ढांचा तैयार किया है। अकोला परिमंडल अंतर्गत आनेवाले अकोला, बुलडाणा तथा वाशिम जिले में 31 मार्च तक प्रलंबित कनेक्शन देने का लक्ष्य है। इसलिए महावितरण के अधिकारी, संबंधित ठेकेदार नए बिजली कनेक्शन देने के काम में गति लाए। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, ऐसी चेतावनी भी उन्होंने दी। बैठक में महावितरण के अधिकारी, कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
28 फरवरी तक 4 हजार कनेक्शनों का लक्ष्य
परिमंडल अंतर्गत अकोला जिले में 650, बुलडाणा जिले में 1 हजार 900, वाशिम जिले में 1 हजार 400 कृषिपंप कनेक्शन पैसों के भुगतान के बावजूद अब तक नहीं जोड़े जा सके है। इन कनेक्शनों को 28 फरवरी तक कार्यान्वित करने के निर्देश इस बैठक में दिए गए।
Created On :   10 Feb 2023 6:24 PM IST