फर्जी वोटिंग को लेकर दो पक्षों में विवाद,मतदान केन्द्र में चली लाठियां

Dispute between two parties over fake voting, sticks in the polling station
फर्जी वोटिंग को लेकर दो पक्षों में विवाद,मतदान केन्द्र में चली लाठियां
पन्ना फर्जी वोटिंग को लेकर दो पक्षों में विवाद,मतदान केन्द्र में चली लाठियां

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पंचायत चुनाव के आज द्वितीय चरण आज गुनौर विाकसखण्ड अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत टौराह के मतदान केन्द्र में फर्जी मतदान को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक ०९ की अभ्यर्थी श्रीमती कृष्णा सिंह के पति और उनकेे समर्थकों के द्वारा आक्रोशित होकर दूसरे पक्ष के ऊपर लाठियों से हमला बोला दिया। जिससे मतदान केन्द्र में भगदड़ जैसी स्थिति मच गई। हमलें में कई लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। ०४ घायलो रामनिवास पाठक (४५ वर्ष), ठाकुर प्रसाद पाठक (७२ वर्ष), कैलाश कोरी (३८ वर्ष), अंकित पाठक (२५ वर्ष) को उपचार के लिए अमानगंज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना दोपहर १२:३० बजे की बताई जा रही है। पूरे मामले को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक ०९ के प्रत्याशी श्रीमती कृष्णा सिंह के पति दोपहर टौराह ग्राम पंचायत के मतदान केन्द्र में पहँुचे जहां पर जिला पंचायत के अन्य दूसरे अभ्यर्थी पक्ष के एजेन्टो तथा सरपंच प्रत्याशी के साथ फर्जी वोटिंग को लेकर दोनो पक्षों में विवाद की स्थिति मारपीट में तबदील हो गई और लाठियां निकल आई। बताया जाता है कि महेश प्रताप ङ्क्षसह के पक्ष से चली लाठियों से पाठक पक्ष के सदस्यों के सिर फूट गये। दो पक्षों के बीच हुए विवाद के वजह से पोलिंग बूथ में चल रहा मतदान का कार्य रूक गया। घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल तथा वरिष्ठ अधिकारी मौके पहँुच गये। घायल पक्ष के लोगो द्वारा हमलावरो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए उन्हें गिरफ्तार करने की मांग शुरू कर दी गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा तथा पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा भी मौके पर पहँुच गये और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बंद पड़े मतदान को शुरू करवाया गया। पुलिस द्वारा हमलावर जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी के वाहन को मौके से जप्त कर लिया गया जो जानकारी सामने आई है। मतदान केन्द्र हुये विवाद को लेकर प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्यवाही कर रही है।  

Created On :   2 July 2022 5:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story