- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- टीचर ने छात्राओं को दिखाई अश्लील...
टीचर ने छात्राओं को दिखाई अश्लील वीडियो, गांव में तनाव
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। गोरेगांव पंचायत समिति अंतर्गत ग्राम घुमर्रा के जिला परिषद स्कूल के हेडमास्टर ने छात्राओं को मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम में तनावपूर्ण स्थिति निर्माण हो गई । घटना 21 दिसंबर को दोपहर 1.30 बजे के दौरान सामने आने से जिला प्रशासन भी सकते में आ गया है। गोरेगांव पुलिस ने आरोपी हेडमास्टर जयेंद्र रामाजी सहारे (53) को हिरासत में ले लिया है।
हेडमास्टर की करतूत ऐसे हुई उजागर: बता दें कि 10 दिन पूर्व ही अर्जुनी-मोरगांव तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम बुधेवाड़ा जिला परिषद स्कूल के एक शिक्षक ने मोबाइल पर अश्लील क्लिप दिखाने की करतूत की थी। यह मामला अभी शांत हुआ ही नहीं कि फिर से घुमर्रा जिला परिषद स्कूल में इस तरह की घटना सामने आने से सनसनी मच गई है। जानकारी के अनुसार गोरेगांव निवासी जयेंद्र शहारे जिला परिषद स्कूल में हेडमास्टर पद पर कार्यरत हैं। कक्षा पहली से कक्षा सातवीं तक यहां पर छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते हैं। बताया गया है कि हेडमास्टर जयेंद्र शहारे 19 दिसंबर से अपने मोबाइल पर 9 से 11 वर्ष की छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाया करता था। 21 दिसंबर को भी हेडमास्टर जयेंद्र ने छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाना शुरू कर दिया। जिसकी जानकारी छात्राओं ने अपने अभिभावकों को घर में जाकर दी। जानकारी मिलते ही अभिभावक भी अंचभे में पड़ गए और बिना समय गवाएं स्कूल में पहुंच गए। धीरे-धीरे घटना की जानकारी ग्रामवासियों को मिलते ही सभी स्कूल में पहुंच गए। मामला इतना तनावपूर्ण हो गया कि हेडमास्टर को स्कूल से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। गोरेगांव पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर हेडमास्टर जयेंद्र शहारे को स्कूल से पकड़कर अपनी हिरासत में लेकर मामले को शांत करने का प्रयास किया। पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो ग्रामीणों का गुस्सा अधिक भड़ककर अनहोनी घटना घटने से इंकार नहीं किया जा सकता था। अभी भी ग्राम में तनावपूर्ण स्थिति निर्माण होने से पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया है।
Created On :   22 Dec 2017 4:41 PM IST