ग्राम सिलोना में मतदान वाले दिन हुआ विवाद

By - Bhaskar Hindi |1 July 2022 10:19 AM IST
पन्ना ग्राम सिलोना में मतदान वाले दिन हुआ विवाद
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के अजयगढ थाना अंतर्गत ग्राम सिलोना में मतदान दिनांक को मामूली विवाद में बंदूक की बट से मारपीट का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पीडितों ने पुलिस अधीक्षक से न्याय और सुरक्षा की फरियाद की है। घटना दिनांक 25 जून २०२२ की है जब अजयगढ विकासखंड में मतदान चल रहा था। इसी दौरान ग्राम सिलोना में हुए विवाद में गाली-गलौंज हाथापाई और बंदूक की बट से पिटाई की शिकायत लेकर पीडित परिवार ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष आज शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया है। पीडितों के अनुसार गांव के ही धुव्र सिंह बुंदेला, कुट्टू सिंह एवं नरेंद्र सिंह के द्वारा पहले अनुसूचित जाति के युवक को अश्लील एवं जातिसूचक गालियां दी गईं एंव उसकी बुरी तरह से बंदूक की बट से पिटाई की गई।
Created On :   1 July 2022 3:49 PM IST
Tags
Next Story