पक्षियों का बने सहारा, बांटे जलपात्र और बाजरा

Distributed water pots for birds in Summer, For save life
पक्षियों का बने सहारा, बांटे जलपात्र और बाजरा
पक्षियों का बने सहारा, बांटे जलपात्र और बाजरा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भीषण गर्मी का कहर जारी है। उपराजधानी में पारा 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। गर्मी इंसान ही नहीं पशु-पक्षियों और वनस्पति को भी सता रही है। इसी के मद्देनजर एक सामाजिक संस्था ने पक्षियों को पानी और दाना देेने के लिए जलपात्र और बाजरा वितरित किया।

Created On :   25 May 2020 10:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story