जिगांव प्रकल्प अंतर्गत बेलाड के प्रकल्पग्रस्तों को 269 भूखंडों का वितरण

डिजिटल डेस्क, नांदूरा. २३ फरवरी २०२३ को जिगांव प्रकल्प अंतर्गत बुडीत क्षेत्र के मौजे बेलाड के प्रकल्पग्रस्तों को नए गांवठाण में भुखंड वितरण का कार्यक्रम दि २२ फरवरी २०२३ को पुनर्वसन अधिकारी कार्यालय, बुलढाणा तहसीलदार, नांदूरा एवं जिगांव बांध एवं पुनर्वसन विभाग शेगांव के व्दारा आयोजित किया गया है। भूखंड वितरण का कार्यक्रम के लिए बड़े पैमाने पर प्रकल्पग्रस्तों को सहभाग था। इस कार्यक्रम में विनोद पाटील, जिला पुनर्वसन अधिकारी एवं उनके सहयोगी उसी तरह श्रीराम हजारे, कार्यकारी अभियंता जिगांव प्रकल्प बांध एवं पुनर्वसन विभाग शेगांव एवं उनके टीम ने नियोजन पुर्वक भुखंड का वितरण किया। कार्यक्रम के शुरूवात में राष्ट्रगीत उसी तरह राज्य गित का गायन किया गया एवं बेड गांव के सब से ज्यादा उम्र के व्यक्ति जिन्होने देही उनकी आंखो से जिगांव प्रकल्प पुर्णत्व की ओर जाते देखा हैं एवं देख रहे है, ऐसे व्यक्ति वासुदेव भगवान साबे एवं बेबा लक्ष्मण दिवाने का शाल श्रीफल देकर सत्कार किया गया। आदि अतिथियों का सत्कार समारोह के बाद भुखंड वितरण को शुरूवात की गई। कार्यक्रम के समय प्रास्ताविक में जिला पुनर्वसन अधिकारी बुलडाणा ने जिगांव प्रकल्प में हो रहे नए दर्जेदार पुनर्वसन के कामों की सहारना की। जलसंपदा विभाग ने किए कार्य सही में सराहनीय होने का बताया। बेलाड यहां के कुल २६९ भुखंडधारको को भुखंड का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के लिए जिला पुनर्वसन समिति के अशासकीय सदस्य पुरुषोत्तम झाल्टे, बेलाड ग्रामपंचायत के सभी सदस्य, प्रकल्पग्रस्त एवं पंचक्रोशी के अतिथियों के उपस्थिति थी। कार्यक्रम का सूत्रसंचालन बालमुकुंद पांडव एवं दत्ता काले ने किया। कार्यक्रम को जिगांव प्रकल्प अंतर्गत नांदूरा उपविभाग के सौ. कल्याणी यमाजी, सहायक अभियंता श्रेणी १, निशांत होवाले, स. अ-२ व सभी अधिकारी कर्मचारी, जिगांव प्रकल्प बांध एव पुनर्वसन विभाग, शेगांव के श्रीशैल यमाजी, सहायक अभियंता श्रेणी-१, अजय लांबा उपविभागीय अभियंता समवेत आदि कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल करने के लिए जिगांव पुनर्वसन उपविभाग, नांदूरा के अरुण पाठक, अशोक सुभेदार, बालमुकुंद पांडव, प्रशांत पांडे, प्रवीण चौधरी, शैलेश वानखडे, मोहन मनसुटे, संतोष ढोले अादि ने सहयेाग किया।
Created On :   24 Feb 2023 4:33 PM IST