पार्षदी का मोह ऐसा कि जिला व जनपद सदस्य रह चुके भी मैदान में

District and district members who have also been in the field
पार्षदी का मोह ऐसा कि जिला व जनपद सदस्य रह चुके भी मैदान में
आरक्षण में सीट बदली तो पूर्व पार्षदों ने परिवार के सदस्यों को उतारा पार्षदी का मोह ऐसा कि जिला व जनपद सदस्य रह चुके भी मैदान में

डिजिटल डेस्क,शहडोल। नगर पालिका और नगर परिषद चुनाव में अध्यक्ष का फैसला पार्षदों के हाथ में आया तो पार्षदी चुनाव का महत्व भी बढ़ गया। इतना ही नहीं पार्षदी का मोह ऐसा है कि जो लोग पहले पार्षद रहे और आरक्षण में सीट बदलकर महिला हुई तो परिवार के सदस्यों को मैदान में उतार दिया, ताकि पार्षदी घर पर ही रहे। ऐसे उम्मीदवारों में अनूपपुर जिले में जिला पंचायत सदस्य रहीं सरला सिंह, जनपद सदस्य और राजनगर से भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश कलसा की पत्नी रीता कलसा, जनपद सदस्य रहे संतोषी चौधरी व रीता सिंह, धनपुरी नगर पालिका में पार्षद रहे दीपक राय जिनकी पत्नी संध्या राय चुनाव लड़ रही हैं। अनूपपुर जिले में जनपद सदस्य रहे महेश चौहान और सुनील चौरसिया व नौरोजाबाद में राजू यादव शामिल हैं, जिनकी पत्नी अर्चना यादव इस बार चुनाव मैदान में हैं। शहडोल संभाग के शहडोल, उमरिया और अनपपुर जिले में हो रहे नगर पालिका और नगर परिषद चुनाव में कई उम्मीदवार तो ऐसे भी हैं जो जिला और जनपद सदस्य का चुनाव जीतने के बाद अब नगरीय निकाय में पार्षद का चुनाव लड़ रहे हैं। कुछ तो ऐसे भी हैं जो भाजपा और कांग्रेस में जिला स्तर पर संगठन के बड़े पदों पर रहने के बाद अब पार्षदी पर दांव आजमा रहे हैं। 
 

Created On :   8 July 2022 6:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story