जनजाति समुदाय की जमीन अवैध तरीके से खरीदने के मामले में एसटी आयोग के समक्ष पेश हुए जिलाधिकारी
By - Bhaskar Hindi |14 March 2023 8:34 PM IST
जलगांव जनजाति समुदाय की जमीन अवैध तरीके से खरीदने के मामले में एसटी आयोग के समक्ष पेश हुए जिलाधिकारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जलगांव जिले के भील समुदाय की एक गैर आदिवासी व्यक्ति द्वारा अपने रसूख के बल पर अवैध तरीके से जमीन खरीदने के मामले में बुलाने पर जलगांव के जिलाधिकारी राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के समक्ष पेश हुए। सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने आयोग को आश्वस्त किया है कि वह मामले में गंभीरता से जांच कर रहे है।
आयोग ने उनसे जमीन खरीद-फरोख्त मामले की जांच करने व उससे संबंधित कागजात को आयोग के सामने प्रस्तुत करने को कहा था। जलगांव के जिलाधिकारी अमन मित्तल आजआयोग के सामने प्रस्तुत हुए और मामले से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत किए। पिछली सुनवाई के दौरान आयोग ने जिलाधिकारी मित्तल को मामले में की गई कार्रवाई से संबंधित कागजात प्रस्तुत करने कहा था।
Created On :   14 March 2023 8:32 PM IST
Next Story