- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- नागपुर, अकोला, वाशिम में 7 जनवरी को...
नागपुर, अकोला, वाशिम में 7 जनवरी को जिला परिषद चुनाव, आचार संहिता लागू
डिजिटल डेस्क, मुंबई। नागपुर, अकोला, वाशिम, धुले व नंदुरबार जिला परिषद चुनाव के लिए आगामी 7 जनवरी को मतदान होगा। इन जिला परिषदों के तहत आने वाली 36 पंचायत समितियों के लिए भी इसी दिन वोट डाले जाएंगे। 8 जनवरी को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। राज्य चुनाव आयुक्त पीसी मदान ने बताया कि संबंधित क्षेत्रों में मंगलवार से आचार संहिता लागू हो गई है। इन चुनावों के लिए 18 दिसंबर 2020 से नामांकन दाखिल किया जा सकेगा। मतदान 7 जनवरी 2020 को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा। जबकि अगले दिन 8 जनवरी की सुबह 10 बजे से मतगणना शुरु होगी।
• नामांकन दाखिल- 18 से 23 डिसेंबर 2019
• नामांकन पत्रों की छानबीन -24 डिसेंबर 2019
• नामांकन वापसी -1 जनवरी 2020
• मतदान -7 जनवरी 2020
• मतगणना- 8 जनवरी 2020
Created On :   19 Nov 2019 7:19 PM IST