जिला महिला व बाल विकास अधिकारी ज्योति कडू का गड़चिरोली तबादला

डिजिटल डेस्क, यवतमाल. जिला महिला एवं बालविकास अधिकारी ज्योति कडू को का तबादला गड़चिरोली कर दिया गया। इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। ज्ञात हो कि मारेगांव के एक गांव में 12 वर्षीय नाबालिग की शादी और उसके बाद गर्भवती होने की शिकायत मारेगांव के चिकित्सक द्वारा मारेगांव पुलिस को दी गई रिपोर्ट के बाद सामने आया था। इसी सिलसिले में कड़ू का तबादला होने की बात कही जा रही है। यही नहीं उन्हें उनके समकक्ष अधिकारी तथा जिप के डिप्टी सीओ प्रशांत थोरात काे इसका पदभार सौंपकर शीघ्र गड़चिरोली में पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्हें गड़चिरोली में नागरी प्रकल्प का बालविकास अधिकारी बनाया गया है। उनके स्थान पर यवतमाल में अभी तक किसी भी दूसरे अधिकारी की नियुक्ति नहीं की गई है। यह तबादला होने की बात पता चलते ही मारेगांव के नाबालिग के विवाह और उसके गर्भवती होने के मामले में ध्यान नही देने की वजह से होने की चर्चा हो रही है। राज्य सरकार के अवर सचिव आर.टी.भालवणे ने उक्त तबादले का पत्र महिला एवं बालविकास विभाग को तथा जिला कोषागार अधिकारी यवतमाल को भेजा है।
Created On :   21 Feb 2023 7:15 PM IST