13 अगस्त को जारी होंगी नौ महानगरपालिकाओं की प्रभागवार मतदाता सूची 

Division wise voter list of nine municipalities will be released on August 13
13 अगस्त को जारी होंगी नौ महानगरपालिकाओं की प्रभागवार मतदाता सूची 
तैयारियां 13 अगस्त को जारी होंगी नौ महानगरपालिकाओं की प्रभागवार मतदाता सूची 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। चंद्रपुर, औरंगाबाद, लातूर, परभणी, नांदेड़- वाघाला सहित 9 महानगर पालिकाओं के चुनाव के लिए प्रभागवार प्रारूप मतदाता सूची 13 अगस्त को प्रकाशित की जाएगी। जिस पर 22 अगस्त तक आपत्ति और सुझाव दाखिल किया जा सकेगा। जिसके बाद प्रभागवार अंतिम मतदाता सूची 2 सितंबर को प्रकाशित की जाएगी। सोमवार को राज्य चुनाव आयोग न यह जानकारी दी। चुनाव आयोग ने बताया कि औरंगाबाद, लातूर, परभणी, चंद्रपुर, भिवंडी-निजापुर, मालेगांव, पनवेल, मीरा-भाईंदर और नांदेड़-वाघाला मनपा चुनाव के लिए 13 अगस्त को मतदाता सूची प्रकाशित होगी। भारत निर्वाचन आयोग की 31 मई की विधानसभावार मतदाता सूची के अनुसार प्रारूप मतदाता सूची बनाई गई है। प्रारूप मतदाता सूची को लेकर आपत्ति और सुझाव 22 अगस्त तक दाखिल किया जा सकेगा। प्रारूप मतदाता सूची में नाम गलत छपने, गलती से प्रभाग बदलने, विधानसभा की सूची में नाम होने के बावजूद प्रारूप सूची में नाम न होने संबंधित शिकायतें दाखिल की जा सकेंगी। 

 
 

Created On :   25 July 2022 8:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story