मांगों को लेकर दिव्यांग करेंगे आंदोलन

Divyang will agitate for demands
मांगों को लेकर दिव्यांग करेंगे आंदोलन
खामगांव मांगों को लेकर दिव्यांग करेंगे आंदोलन

डिजिटल डेस्क, खामगांव. तहसील कार्यालय के मनमानी कारभार के कारण तहसील में विविध विभाग की समस्या से परेशान हुए दिव्यांग बंधुओं के लिए कार्य करने वाले विराट मल्टीपर्पज फाऊंडेशन खामगांव की ओर से मनोज नगरनाईक, शत्रुघ्न इंगले के मार्गदर्शन में धरना आंदोलन टावर चौक में 13 फरवरी को किया जाएगा जिसके लिए शुक्रवार को तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में दर्ज है कि, दिव्यांग एवं वंचित निराधारों के साथ भेदभाव करने वाले व कर्तव्य को पूरा न करने वाले आपूर्ति निरीक्षक की खुली जांच कर कार्रवाई की जाए, राशन विभाग में मंजूरी के लिए दो साल से प्रलंबित होने वाले दिव्यांग लाभार्थी के अंत्याेदय योजना में समावेश करने की तुरंत कार्रवाई की जाए, संजय गांधी निराधार के मामले तुरंत निकालें, उपविभागीय कार्यालय महसूल में जाने-आने के लिए रैम की व्यवस्था की जाए, तहसील कार्यालय एवं खुली जगह एवं बंद होने वाले झुनका भाकर केंद्र में दिव्यांग बचतगुट दिव्यांग संस्था को दी जाए तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिव्यांग बांधवों को संरक्षण देनेवाले दिव्यांग कानून 2016 की जनजागृति की जाए। इन मांगों का ज्ञापन नायब तहसीलदार हेमंत पाटील को दिया गया है। ज्ञापन देते समय विराट मल्टीपर्पज फाउंडेशन अध्यक्ष मनोज नगरनाईक, प्रहार अध्यक्ष शत्रुघ्न  इंगले, प्रहार तहसीरल उपाध्यक्ष दीपक धुरंधर, दिव्यंाग जनता दल के शेखर तायडे, दीपक चिकाणे, मदन व्यास, दिनेश लढा, तानाजी तांगडे, मधुकर पाटील, मो रईस, जिवलाल निकम उपस्थित रहे।

Created On :   12 Feb 2023 3:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story