उपजिला अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर दम्पति की हादसे में मौत

Doctor couple working in sub-district hospital died in an accident
उपजिला अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर दम्पति की हादसे में मौत
यवतमाल उपजिला अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर दम्पति की हादसे में मौत

डिजिटल डेस्क, मारेगांव (यवतमाल). वर्धा जिले के आर्वी उपजिला अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर दम्पति की हादसे में मौत हो गई। घटना वरोरा-वणी मार्ग पर बुधवार की दोपहर के समय हुई। इस घटना से उनका एक वर्ष का बच्चा अनाथ हो गया। मृतकों में स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. अश्विनी गौरकार तथा उनके पति डॉ. अतुल गौरकार का समावेश है। यह दंपति मूल रूप से यवतमाल जिले के मारेगांव निवासी थी। दोनों की वणी-वरोरा रास्ते पर शंबरगांव के पास से अपनी कार से गुजर रहे थे। इस बीच एक हायवा ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ट्रक कार को 100 फीट तक घसीटता ले गया। डॉक्टर दंपति अपनी कार नंबर एमएच 34 एएम 4240 से गुढ़ीपाड़वा चंद्रपुर में मनाकर वरोरा लौट रहे थे। इसी समय नागपुर की ओर से हायवा ट्रक आ रहा था। उसने कार को आमने-सामने टक्कर देकर 100 फीट तक कार को खींचकर ले गया। इस दुर्घटना में उनके सिर को गंभीर चोटे आयी थी। पति के भी सिर को चोट आने से उन्हे वहां के लोगों ने वरोरा ग्रामीण अस्पताल दाखिल किया था। मगर उपचार के दौरान शाम को उनकी भी मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि वे गुरुवार को आर्वी उपजिला अस्पताल में आकर शल्यक्रिया करने वाले थे। परंतु गुढ़ीपाड़वा के त्यौहार के दिन ही यह हादसा हो जाने से डॉक्टर दम्पति की मौत हो गई। 

Created On :   23 March 2023 7:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story