अासाराम के नाम पर चंदा उगाही का गोरखधंधा, ई-मेल से भेजा जाएगा नोटिस

donation raised in the name of Asaram, notice send by email-HC
अासाराम के नाम पर चंदा उगाही का गोरखधंधा, ई-मेल से भेजा जाएगा नोटिस
अासाराम के नाम पर चंदा उगाही का गोरखधंधा, ई-मेल से भेजा जाएगा नोटिस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच में एक याचिका दायर की गई है। जिसमें दावा किया गया है कि दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद आसाराम बापू के नाम पर करोड़ों रुपए की चंदा उगाही हो रही है। यही नहीं याचिका में कहा गया है कि चंदा उगाही कर जमकर उसमें हेराफेरी की जा रही है। इस मामले में कई प्रतिवादी ऐसे भी हैं, जो कोर्ट का नोटिस स्वीकार नहीं कर रहे है। ऐसे में हाईकोर्ट ने इस प्रकरण में प्रतिवादियों को ई-मेल से नोटिस भेजने की अनुमति दी है। जिसके बाद उन्हें ईमेल कर नोटिस भेजा जाएगा।

प्रतिवादियों को ई-मेल से नोटिस भेजने की अनुमति, चंदा उगाही का गोरखधंधा

याचिकाकर्ता राहुल जोशी के अनुसार, वे आसाराम बापू का निकटवर्ती शिष्य था। जब आसाराम को जेल हुई, तो देश भर में फैले उनके निकटवर्ती शिष्यों ने उनके आश्रम की देख-रेख का जिम्मा संभाला। अनुयायियों से बड़ा चंदा एकत्र किया जाता है। जोधपुर के आश्रम में भी करोड़ों रुपए का चंदा जा रहा है। राहुल जोशी का दावा है कि उन्होंने अन्य शिष्यों को चंदा लेने से मना किया, लेकिन उनकी बात नहीं मानी गई। ऐसे में उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिकाकर्ता की ओर से एड.प्रकाश रणदीवे ने पक्ष रखा।

प्रतिवादियों तक आसानी से पहुंचेगा कोर्ट का नोटिस

अासाराम के नाम पर जारी गोलमाल को लेकर कोर्ट को जाचिका के माध्यम से गोरखधंधे की जानकारी देकर करोड़ों की हेराफेरी का खुलासा किया गया। हालांकि मामले में राहुल जोशी का कहना है कि चंदे की उगाही को लेकर मना करने पर भी लोग बाज नहीं आ रहे। आखिरकार हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई। जिसके बाद अब कोर्ट ने प्रतिवादियों को ई-मेल से नोटिस भेजने की अनुमति दी है। ताकि कोर्ट का नोटिस प्रतिवादियों तक आसानी से पहुंच जाए। मामला बड़े पैमाने से रुपयों की उगाही से जुड़ा है। जिसे लेकर कोर्ट में सुनवाई जारी है। 

 

Created On :   28 Nov 2017 9:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story