वोटिंग को लेकर डॉ. जामदार और गौरव भनोत उलझे

वोटिंग को लेकर डॉ. जामदार और गौरव भनोत उलझे
अधिकारियों के साथ संगठन को की शिकायत वोटिंग को लेकर डॉ. जामदार और गौरव भनोत उलझे


डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोरखपुर स्थित हितकारिणी कॉलेज में बनाए गए मतदान केन्द्र में फर्जी वोटिंग का मामला उठा और विवाद की स्थिति बनी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भाजपा पार्षद उम्मीदवार का आरोप रहा कि कुछ लोग बार-बार मतदान केंद्र में अंदर-बाहर होते नजर आए। इस मामले की शिकायत स्थानीय अधिकारियों के साथ संगठन से भी की गई।
इसके कुछ समय बाद ही महापौर प्रत्याशी डॉ. जितेन्द्र जामदार मौके पर पहुँच गए। इसी दौरान यहाँ पहले से मौजूद कांग्रेस के गौरव भनोत से उनका सामना हुआ। दोनों में कुछ कहा-सुनी होने लगी। इसी बीच कुछ प्रशासनिक अधिकारी मतदान केंद्र में आ गए। बाद में कुछ बातचीत होने के बाद मामला शांत हो गया। हालांकि केन्द्र के संवेदनशील होने के कारण यहाँ पर कलेक्टर और एसपी चार बार निरीक्षण करने पहुँचे।

Created On :   6 July 2022 11:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story