डॉ पवार ने कहा - भारत की नर्सें कोविड के दौरान दुनिया में सर्वश्रेष्ठ साबित हुईं

Dr Pawar said - Indias nurses proved to be the best in the world during Covid
डॉ पवार ने कहा - भारत की नर्सें कोविड के दौरान दुनिया में सर्वश्रेष्ठ साबित हुईं
उपलब्धि डॉ पवार ने कहा - भारत की नर्सें कोविड के दौरान दुनिया में सर्वश्रेष्ठ साबित हुईं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ भारती पवार ने कहा कि कोविड संकट काल के दौरान भारत की नर्सें दुनिया भर में सर्वश्रेष्ठ साबित हुई हैं। हमारी नर्सों ने निस्वार्थ सेवा की और तनावपूर्ण माहौल में चौबीसों घंटे काम किया। उन्होंने कहा कि हमारी नर्सों की नम्रता, लगन और मरीजों की देखभाल करने की वजह से दुनिया भर में उनकी भारी मांग है। डॉ भारती ने यह बात शुक्रवार को सर गंगा राम अस्पताल के स्कूल ऑफ नर्सिंग के छात्रों के 66वें बैच को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि नर्सें हमारे स्वास्थ्य सेवा उद्योग की रीढ़ हैं। हमें उन पर गर्व है। उन्होंने कहा कि नर्सिंग सबसे महान पेशा है। मैं इसे करीब से जानती हूं क्योंकि मैं खुद एक डॉक्टर हूं। मंत्री ने कहा कि नर्सें डॉक्टरों और मरीजों के बीच अहम भूमिका निभाती हैं। मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि भारत में 192 करोड़ टीकाकरण प्रदान किए गए हैं, जिसकी विश्व स्तर पर प्रशंसा हो रही है। उन्होंने कहा कि हमें स्वास्थ्य सेवा की बेहतर डिलीवरी के लिए बड़े शहरों के अलावा गांवों से भी जुड़ना चाहिए। इस अवसर पर सर गंगा राम अस्पताल के चेयरमैन डॉ डी एस राणा ने बताया कि 1956 में स्थापित हमारे नर्सिंग स्कूल ने लगभग 1500 छात्रों को तैयार किया है, जो भारत और विदेशों में विभिन्न अस्पतालों में काम कर रहे हैं।

Created On :   28 May 2022 4:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story