नाटक कलाकारों को दिखे दो पट्टेदार बाघ

Drama artists saw two leased tigers
नाटक कलाकारों को दिखे दो पट्टेदार बाघ
गोंदिया नाटक कलाकारों को दिखे दो पट्टेदार बाघ

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. चंद्रपुर जिले के ताड़ोबा जंगल में बाघ दिखाई देना कोई नई बात नहीं हैं। लेकिन गोंदिया जिले के नागझिरा अभयारण्य से सटे तिरोड़ा-साकोली मार्ग समीप शनिवार की रात्रि में दो पट्टेदार बाघ को मुक्त विचरण करते हुए इस मार्ग से वाहन से गुजर रहे कुछ नाट्य कलाकारों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया हैं। इतना ही नहीं तो बाघ का वीडियो बनाया। जिसके बाद इसकी जानकारी आमगांव वन विभाग को दी गई।

बता दें कि गोंदिया व आमगांव के बीच ग्राम जवरी परिसर में पिछले दो दिनों पूर्व बाघ दिखाई देने की खबर सामने आई थी। यहां एक किसान ने अपने मोबाइल में इसका वीडियो बनाकर इसकी जानकारी आमगांव वन विभाग को दी गई थी। लेकिन अब तक अधिकृत पुष्टि नहीं हो पाई कि कैमरे में कैद किए गए वीडियो में बाघ है या तेंदुआ? लेकिन शनिवार की रात्रि में नागझिरा अभयारण्य से सटे तिरोड़ा-साकोली मार्ग समीप दो पट्टेदार बाघ दिखाई देने की खबर से यहां परिसर में भय का माहौल है। जानकारी के अनुसार जिले में दीपावली के बाद ग्रामीण इलाकों में मंडई कार्यक्रम शुरू है। जिसके चलते नाट्य कलाकार यह वाहनों से अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे।

तिरोड़ा-साकोली मार्ग से गुजरते दौरान नागझिरा अभयारण्य जंगल परिसर में दो पट्टेदार बाघ दिखाई दिए। अचानक बाघ दिखाई देते हुए वाहन में बैठे कलाकारों ने अपने मोबाइल कैमरों में तस्वीरें कैद करना शुरू कर दिया। यहीं नहीं बाघ का वीडियो भी बनाया।

Created On :   31 Oct 2022 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story