- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- चलती बुलेरो कार मे चालक को आया...
चलती बुलेरो कार मे चालक को आया हार्ट अटैक - मौत
By - Bhaskar Hindi |31 Dec 2020 11:42 AM IST
चलती बुलेरो कार मे चालक को आया हार्ट अटैक - मौत
डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना जिला मुख्यालय के जिला चिकित्सालय चौराहा पर उस समय हडकम्प मच गया जब बुलेरो चालक की गाडी अचानक अनियंत्रित हो गई तथा रोड किनारे खडे वाहनो को टक्कर मारते हुए पुलिया से टकरा गई, जिसमे कुछ मोटर साईकिल भी छतिग्रस्त हुई। लोगो द्वारा देखा गया की चालक बेहोश हो गया है जिस पर लोगो द्वारा उसे तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन वाहन चालक की मौत हो चुकी थी। ज्ञात हो की वाहन चालक रज्जन गुप्ता उम्र 50 वर्ष को वाहन चलाते समय ही अटैक आ गया था जिससे वह गाडी नियंत्रित नही कर पाये और उनकी मौत हो गई। उक्त गाडी एमपी 16 टी 2192 एयरटेल कम्पनी मे लगी हुई थी तथा रज्जन गुप्ता निवासी कटरा मोहल्ला वाहन को चलाते थें। गनीमत रही की उस वक्त रोड किनारे लोग नही थे जिससे बडी घटना बच गई।
Created On :   31 Dec 2020 5:06 PM IST
Tags
Next Story