डीआरएम ने कहा नई ट्रेन को लेकर बोर्ड से नहीं आई है, किसी भी प्रकार की जानकारी

DRM said that no information has come from the board regarding the new train
डीआरएम ने कहा नई ट्रेन को लेकर बोर्ड से नहीं आई है, किसी भी प्रकार की जानकारी
10 माह में नागपुर के लिए नहीं मिली सीधी ट्रेन डीआरएम ने कहा नई ट्रेन को लेकर बोर्ड से नहीं आई है, किसी भी प्रकार की जानकारी

डिजिटल डेस्क,शहडोल। आदिवासी अंचल शहडोल में कई दशकों से चली आ रही नागपुर के लिए सीधी ट्रेन का सपना इस वित्तीय वर्ष में भी पूरा होता नहीं दिख रहा। नई यात्री ट्रेन सहित अंचल में दूसरी रेल सुविधाओं को लेकर मार्च माह में स्थानीय सांसद हिमाद्री सिंह ने रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की थी। इस बारे में 28 मार्च को सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से बताया था कि रेलमंत्री ने शहडोल अंचल को नागपुर के लिए सीधी ट्रेन की सुविधा दिलाने के लिए 6 माह ट्रायल पर ट्रेन चलाने की अनुमति दी है।

परिचालन के लिए संबंधित रेल अधिकारियों को आदेशित किया है। आदेश के 10 माह बाद भी नागपुर के लिए सीधी ट्रेन की सुविधा को लेकर कोई जानकारी नहीं आई। अब रेल यात्री सांसद की पोस्ट के आधार पर रेलमंत्री से ही सवाल कर रहे हैं कि यह कैसा आदेश था कि आदिवासी अंचल को 10 माह बाद भी ट्रेन की सुविधा नहीं मिली।

सांसद ने रेल अधिकारियों की मीटिंग में भी उठाया था मुद्दा

शहडोल संभाग के शहडोल, उमरिया व अनूपपुर के रेल यात्रियों को नागपुर के लिए सीधी ट्रेन की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर सांसद हिमाद्री ङ्क्षसह ने कुछ माह पहले दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर में सासंद मीट के दौरान भी प्रमुखता से बात रखी थी। सांसद ने कहा था कि शहडोल से नागपुर के लिए सीधी ट्रेन की सुविधा जरुरी है।
रेल यात्रियों ने कहा- एक ट्रेन से ही जबलपुर व नागपुर आवागमन की मिल सकती है सुविधा
रेलयात्रियों ने बताया कि शहडोल संभाग के लाखों यात्रियों की हमेशा से मांग रही है कि अंचल को एक ऐसी ट्रेन मिलनी चाहिए जो जबलपुर व नागपुर सुबह पहुंचे और शाम को वापसी हो। इसमें ट्रेन जबलपुर से शाम 5 बजे व्हाया कटनी साउथ, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर से नागपुर के लिए रवाना हो। यह दूरी लगभग 14 घंटे की है। ट्रेन सुबह 7 बजे नागपुर पहुंचेगी। वहां से रात 9 बजे व्हाया रायपुर, बिलासपुर, अनूपपुर, शहडोल उमरिया होते हुए जबलपुर के लिए रवाना हो। यह ट्रेन सुबह 11 बजे जबलपुर पहुंचेगी। इस समय पर चलने वाली एक ट्रेन से आदिवासी अंचल के लोगों को हाईकोर्ट व दूसरे काम से जबलपुर जाकर आना आसान हो जाएगा। नागपुर के लिए भी सीधी ट्रेन की सुविधा मिलेगी।

- रेलमंत्री के आदेश के बाद भी रेलवे बोर्ड के अधिकारी ट्रेन नहीं चला रहे हैं तो यह हठधर्मिता है। हम रेलमंत्री से सवाल करते हैं कि उनका कैसा आदेश है कि 10 माह में अमल नहीं हुआ। अगर जल्द ट्रेन की घोषणा नहीं होती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा                                                                                                     राजेंद्र सोनी महासचिव रेलयात्री संघ शहडोल

- नागपुर के लिए सीधी ट्रेन की बात सांसद ने सांसद मीट में भी रखी थी। इस संबंध में हेडक्वार्टर व बोर्ड से अभी किसी प्रकार के निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं।
प्रवीण पांडेय डीआरएम एसईसीआर बिलासपुर मंडल
 

Created On :   25 Jan 2023 7:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story