इंजीनियरिंग छात्रों की एरियल शो के साथ ड्रोन मैराथन
डिजिटल डेस्क, अकोला. श्री शिवाजी इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज में कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग लगातार नई गतिविधियों को आयोजित करने का प्रयास कर रहा है। इस विभाग द्वारा पूर्व में विभिन्न प्रकार की रोबोट कार्यशालाओं और अन्य तकनीकी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जो कि काफी सराहा गया और सफल रहा। इसी कड़ी में विभाग ने इस वर्ष 14 मार्च को होने वाले तकनीकी कार्यक्रम "टेक्नोब्लिट्ज 2023’ में इस क्षेत्र के विशेषज्ञों के लिए एक और विशेष ड्रोन प्रतियोगिता यानी "ड्रोन मैराथन’ आयोजित करने का निर्णय लिया। उक्त महाविद्यालय की ओर से छात्रों के लिए विविध उपक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी कड़ी में छात्रों के लिए ड्रोन की एक प्रतियोगिता आयोजित करके एक अलग अवसर प्रदान किया गया है। साथ ही महाराष्ट्र की प्रसिद्ध ड्रोन कंपनियां एरियल शो के माध्यम से अपनी कंपनियों द्वारा उत्पादित विभिन्न ड्रोन पेश करने जा रही हैं और वे संबंधित छात्रों के लिए एक कार्यशाला भी आयोजित करने जा रही हैं। इसके अलावा ‘टेक्नोब्लिट्ज गूगलर’ में, मूवी मेनिया, ला स्कूली छात्रों के लिए गेमिंग, आईपीएल नीलामी, प्रोजेक्ट प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता जैसे विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर का लाभ उठाएं यह आवाहन कॉलेज के विभाग प्रमुख डा.एस.एल.सातारकर, प्राचार्य डॉ. एस. के. देशमुख ने किया है। ऐसी जानकारी महाविद्यालय के प्रा. संदीप अवचार की ओर से दी गई है।
Created On :   13 March 2023 2:58 PM IST