मुंबई एयरपोर्ट से 47 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद

Drugs worth Rs 47 crore recovered from Mumbai airport
मुंबई एयरपोर्ट से 47 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद
 कस्टम विभाग की कार्रवाई मुंबई एयरपोर्ट से 47 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कस्टम विभाग ने मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से दो अलग-अलग मामलों में 47 करोड़ रुपए से ज्यादा की नशे की खेप बरामद की है। कस्टम विभाग ने शुक्रवार को जानकारी दी कि आरोपियों से 4.47 किलो हेरोइन और 1.596 किलो कोकीन बरामद की गई है। हेरोइन बैग के उस हिस्से में छिपाई गई थी जहां दस्तावेज रखे जाते हैं जबकि कोकीन कपड़ों के बटन में भरकर लाई गई थी। गुप्त सूचनाओं के आधार पर कस्टम विभाग ने मामले में कार्रवाई की। एक अधिकारी ने बताया कि बरामद हेरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 31 करोड़ 29 लाख रुपए है जबकि कोकीन की कीमत 15 करोड़ 96 लाख रुपए है। नशे की खेप लाने वाले आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस कानून की धाराओं 8,21,23,29 के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है साथ ही बरामद नशे की खेप जब्त कर ली गई है। फिलहाल जांच जारी होने का हवाला देकर कस्टम विभाग ने आरोपियों के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया है। आरोपी किस गिरोह से जुड़े हुए हैं और नशे की इतनी बड़ी खेप किन लोगों तक पहुंचाई जानी थी कस्टम अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं।   

Created On :   6 Jan 2023 9:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story