किराना दुकान से चल रहा था नशे का कारोबार - 426 नग सीरप जब्त, दो गिरफ्तार

Drunk business was going on from the grocery store - 426 nos of serap, two arrested
किराना दुकान से चल रहा था नशे का कारोबार - 426 नग सीरप जब्त, दो गिरफ्तार
किराना दुकान से चल रहा था नशे का कारोबार - 426 नग सीरप जब्त, दो गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क शहडोल । देवलोंद थाना क्षेत्र में किराना दुकान से नशे का कारोबार संचालित हो रहा था। पुलिस ने दबिश देकर 426 नग सीरप जब्त करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है।  मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बस स्टैण्ड देवलोंद में कान्हा ट्रांसपोर्ट, किराना दुकान का मालिक अपने दुकान के सामने ब्यौहारी के एक व्यक्ति को नशीली दवाइयां देने के लिए बुलाया है। थाना प्रभारी देवलोंद द्वारा पुलिस टीम गठित कर टीम ने दुकान के पास दबिश दी, किराना दुकान में दो संदिग्ध व्यक्ति दिखे। जिन्हें पकड़ा गया। दोनों संदेहियों ने अपना नाम रामकिशोर उर्फ  मालिक गुप्ता 51 वर्ष निवासी बाणसागर एवं जयकुमार उर्फ राजा चतुर्वेदी 30 वर्ष निवासी ब्यौहारी नगरिया टोला बताया। किराना दुकान की तलाशी लेने पर चार कार्टून में 426 शीशी नशीली कफ सिरप विंग्स कुल कीमत 46 हजार रूपये पाई गई। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/21, 22 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 मप्र औषधि नियंत्रण एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।
 

Created On :   17 Aug 2020 6:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story