नशे की हालत में वैनगंगा नदी में डूबा युवक

Drunk youth drowned in Wainganga river
नशे की हालत में वैनगंगा नदी में डूबा युवक
हादसा नशे की हालत में वैनगंगा नदी में डूबा युवक

डिजिटल डेस्क, गोंदिया | दवनीवाड़ा पुलिस थानांतर्गत धापेवाड़ा से प्रवाहित वैनगंगा नदी में नशे की हालत में एक व्यक्ति की डूबने से मृत्यु हो जाने की घटना 14 जनवरी को सामने आई है। मृतक का नाम धापेवाड़ा निवासी पतिराम बारीकराम नेवारे (46) बताया गया है। दवनीवाड़ा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक पतिराम नेवारे की पत्नी ने दवनीवाड़ा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि पतिराम नेवारे यह अपने मित्रों के साथ शराब पीने के लिए धापेवाड़ा वॉटर सप्लाय सटे वैनगंगा नदी में गए हुए थे। जब नशे की हालत में वैनगंगा नदी के पानी से जा रहे थे कि गहरे पानी में गिरकर डूब गए। जिससे उसकी मृत्यु हो गई हो। शिकायत के आधार पर दवनीवाड़ा पुलिस ने मर्ग दर्ज कर घटना का पंचनामा किया। मामले की जांच पुलिस हवलदार भुरे द्वारा शुरू कर दी गई है। 

Created On :   16 Jan 2023 7:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story