फूलों से सजीं दुकानें, नहीं उत्साह, पंडालों में नहीं श्रद्धालुओं की भीड़

Durga Utsav - Shops decorated with flowers, no enthusiasm, no crowd of devotees in the pandals
फूलों से सजीं दुकानें, नहीं उत्साह, पंडालों में नहीं श्रद्धालुओं की भीड़
दुर्गा उत्सव फूलों से सजीं दुकानें, नहीं उत्साह, पंडालों में नहीं श्रद्धालुओं की भीड़

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। जिले में प्रतिवर्ष नवरात्रि उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। लेकिन कोरोना के चलते पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि उत्सव शासन के दिशा-निर्देशों के तहत मनाया जा रहा है। हालांकि श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक स्थलों को खोल दिया गया है, लेकिन नागरिकों को सीमित संख्या में मंदिर में प्रवेश देने के आदेश से माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापित पंडालों में तथा मंदिराें में पहले की तुलना में श्रद्धालुओं की भीड़ नजर नहीं आ रही हैं। जिसकी वजह से श्रद्धालुओं द्वारा लिए जानेवाले फूलों की बिक्री में कमी आई है। इस संदर्भ में फूल विक्रेता से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि, इस वर्ष महंगे दामों पर फूलों की खरीदी की गई है। जिसमें गेंदा 120 से 150 रुपए किलो, शेवंती 200 से 250, गुलाब प्रति नग 10 से 15 रुपए के हिसाब से खरीदना पड़ा है। लेकिन अपेक्षा से कम खपत होने से भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि  हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर के विभिन्न इलाकों में दुर्गा उत्सव समितियों द्वारा माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है। बाजार परिसर के मुख्य चौराहों गांधी चौक, श्रीटॉकीज चौक, गंज बाजार, इंगले चौक दुर्गा चौक परिसरों में कोरोना नियमों के अधीन रहकर समितियों ने पंडालों का निर्माण कर मूर्तियां स्थापित की है। जिसके चलते व्यवसायियों ने दुकानों में सजावटी सामग्रियों से दुकानों को सजाकर रखा था। उसी तरह फूल विक्रेताओं ने भी महंगे दामों पर फूल खरीदी कर दुकानों में बिक्री के लिए लाया। लेकिन कोरोना से भयभीत भक्तों की भीड़ पंडालों में नहीं होने से इसका गहरा असर व्यवसायियों पर पड़ा है।

Created On :   11 Oct 2021 7:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story