- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- नियमानुसार वाहन पार्क न करने पर घर...
नियमानुसार वाहन पार्क न करने पर घर पहुंचेगा ई-चालान
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। यातायात पुलिस द्वारा अवैध रूप से सार्वजनिक स्थानों पर की गई वाहनों की पार्किंग पर अब सख्ती बरती जा रही है। 7 दिसंबर को जयस्तंभ स्थित प्रशासकीय इमारत के सामने जिप, पंस चुनाव के नामांकन पत्रों की जांच के कार्य के दौरान बड़ी संख्या में आए ग्रामीण क्षेत्र के राजनीतिक कार्यकर्ताओं द्वारा इमारत की चारदीवारी के बाहर नियमबाह्य तरीके से अपने वाहनों की पार्किंग की गई थी। बड़ी संख्या में सड़क पर वाहन खड़े रहने से यातायात में बाधा निर्माण हो रही थी। हालांकि प्रशासन द्वारा इमारत परिसर में ठेके पर पार्किंग की व्यवस्था की जिम्मेदारी निजी एजेंसी को सौंपी गई है। जहां कोई भी वाहन चालक अपने वाहन निश्चित दर देकर पार्क कर सकता है, लेकिन पार्किंग के रुपए बचाने के चक्कर में अनेक वाहन चालक बाहर ही पार्किंग कर देते हैं। जिस पर यातयात पुलिस ने अब सख्त कदम उठाते हुए नियमबाह्य पार्किंग करने वालों पर कार्रवाई का अभियान शुरू कर दिया है।
इस संदर्भ में एक यातायात पुलिस कर्मी मंगलवार को दोपहर 3 बजे के दौरान नियमबाह्य पार्किंग के वाहनों की मोबाइल पर फोटो खींचते नजर आया। जिसके बाद इस संदर्भ में जानकारी मांगने पर बताया कि, नियमबाह्य पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। हर वाहन चालक को ढूंढ़कर प्रत्यक्ष चालान काटना मुश्किल होने के कारण वाहनों के नंबर लेकर अब उन्हें ई-चालान घर भेजे जाएंगे। जिसके बाद उन्हें निश्चित राशि भरकर ही इस मामले से छूट मिल सकेगी।
केवल दोपहिया वाहनों पर ही नहीं, बल्कि इमारत के आसपास खड़े चौपहिया वाहनों पर भी यातायात पुलिस ने जैमर लगा दिए। जिससे वाहन चालक बिना कार्रवाई के वाहन लेकर न जा सके। इस विषय में अधिक जानकारी लेने के लिए प्रभारी यातायात पुलिस निरीक्षक दिनेश तायड़े से मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उनका मोबाइल संपर्क क्षेत्र के बाहर था।
Created On :   8 Dec 2021 7:22 PM IST