ई-सिगरेट बेचने वालों पर छापा, आरोपियों से ढाई लाख रुपए का माल जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर. शहर में मादक पदार्थ व ई-सिगरेट बेचने वालों के खिलाफ अपराध शाखा पुलिस विभाग के मादक पदार्थ विरोधी दस्ते ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान सक्करदरा, सीताबर्डी और लकड़गंज इलाके से करीब 2 लाख 55 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। पुलिस के अनुसार मादक पदार्थ विरोधी दस्ते को गुप्त सूचना मिली कि सीताबर्डी इलाके में अार. के. ट्रेडर्स कॉफी हाउस चौक धरमपेठ में ऋषभ रमेश कुमार लालवानी सिंधी कॉलोनी खामला निवासी अलग-अलग फ्लेवर के ई-सिगरेट बेचता है। पुलिस दस्ते ने उसके पास से करीब 1 लाख 2 हजार 700 रुपए की ई-सिगरेट जब्त की। सक्करदरा क्षेत्र में टेक्सास नामक स्मोक शॉप में दस्ते ने छापामारी कर आरोपी आशीष अमृतलाल शाहू दिघोरी साईनगर उमरेड रोड निवासी से अलग-अलग फ्लेवर के करीब 1 लाख 22 हजार 500 रुपए की ई-सिगरेट जब्त की।
इसी तरह दस्ते ने लकड़गंज क्षेत्र में श्री साई एंड कंपनी में छापा मारकर आरोपी सूरज ताराचंद देवानी तुलसीनगर शांतिनगर निवासी से 30 हजार रुपए की विविध फ्लेवर की ई-सिगरेट जब्त की। उक्त तीनों आरोपियों से करीब 2.55 लाख 200 रुपए की ई-सिगरेट जब्त की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।
Created On :   15 Jan 2023 5:07 PM IST