प्रधानमंत्री ने कहा - पहले उद्यमियों को कानून का डर दिखाकर परेशान किया जाता था

Earlier entrepreneurs were harassed by showing fear of law
प्रधानमंत्री ने कहा - पहले उद्यमियों को कानून का डर दिखाकर परेशान किया जाता था
निशाना प्रधानमंत्री ने कहा - पहले उद्यमियों को कानून का डर दिखाकर परेशान किया जाता था

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले देश में कानून का डर दिखाकर उद्यमियों को परेशान किया जाता था। इससे उद्यमियों का व्यापार प्रभावित होता था। लेकिन अब केंद्र सरकार जॉब क्रिएटर्स के साथ खड़ी। इससे विश्वास का वातावरण पैदा हुआ है। केंद्र सरकार 42 केंद्रीय कानूनों में सुधार के लिए जन विश्वास बिल लेकर आई है। कारोबारियों में भरोसा जगाने के लिए विवाद से विश्वास योजना तैयार की गई है। इस साल के बजट में टैक्स दरों में सुधार जैसे कई कदम उठाए गए हैं। इससे कर्मचारियों और उद्यमियों के हाथों में ज्यादा पैसा आएगा। जॉब क्रिएटर बनने का सपना देख रहे युवाओं को आगे बढ़ने के कई अवसर पैदा होंगे। शुक्रवार को प्रधानमंत्री ने मरोल में स्थित अल्जामिया-तुस-सैफियाह (सैफी अकादमी) के नए परिसर का उद्धाटन किया। सैफी अकादमी दाऊदी बोहरा समुदाय का एक प्रमुख शैक्षणिक संस्थान है। सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन के मार्गदर्शन में यह संस्थान काम करता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आधुनिक शिक्षा व्यवस्था देश की प्राथमिकता है। इसके लिए केंद्र सरकार हर स्तर पर काम कर रही है। बीते आठ सालों में देश में रिकॉर्ड विश्वविद्यालय खुले हैं। देश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना है। साल 2004 से 2014 के बीच 145 मेडिकल कॉलेज खुले थे। जबकि 2014 से 2022 के बीच 260 से अधिक मेडिकल कॉलेज शुरू हो चुके हैं। पिछले आठ सालों में देश में हर सप्ताह एक विश्वविद्यालय और दो महाविद्यालय खुले हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी कहते थे कि शिक्षा हमारे आसपास के परिस्थितियों के अनुकूल होनी चाहिए, तभी उसकी सार्थकता बनी रह सकती है। इसलिए केंद्र सरकार ने शिक्षा व्यवस्था में स्थानीय भाषा को महत्व देने का फैसला लिया है। मोदी ने कहा कि देश में गुलामी के समय अंग्रेजों ने अंग्रेजी को ही शिक्षा का पैमाना बना दिया था। दुर्भाग्य से भारत में आजादी के बाद भी हम उस हीन भावना को ढोते रहे। इसका सबसे बड़ा नुकसान गरीब, दलित, पिछड़े और कमजोर वर्ग को हुआ है। प्रतिभा होने के बाद भी उन्हें केवल भाषा के आधार पर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया था। लेकिन अब मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी स्थानीय भाषा में की जा सकेगी।  

मुझ पर दाऊदी बोहरा समुदाय पूरी दुनिया में प्यार बरसता है 

मोदी ने कहा कि मैं यहां पर दाऊदी बोहरा समुदाय के बीच परिवार का एक सदस्य के रूप में आया हूं। दाऊदी बोहरा समुदाय और मेरा रिश्ता बहुत पुराना है। मैं दुनिया में कहीं पर भी जाता हूं। मुझ पर दाऊदी बोहरा समुदाय का प्यार बरसता रहता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी समुदाय, समाज या संगठन की पहचान इस बात से होती है कि वह समय के अनुसार अपनी प्रासंगिकता को कितना कायम रखता है। समय के साथ परिवर्तन और विकास के कसौटी पर दाऊदी बोहरा समुदाय ने हमेशा खुद को खरा साबित किया है। 

Created On :   10 Feb 2023 9:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story