सिवनी में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 3.6 आंकी गई तीव्रता 

Earthquake tremors in Seoni, magnitude 3.6 on Richter scale
 सिवनी में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 3.6 आंकी गई तीव्रता 
लोगों में दहशत  सिवनी में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 3.6 आंकी गई तीव्रता 

डिजिटल डेस्क सिवनी ।  जिले में शुक्रवार सुबह 11:49 पर जोरदार भूकंप का झटका आया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.6 आंकी गई । भूकंप आने पर लोगों में दहशत मच गई । यहां तक की सीसीटीवी फुटेज में भी झटके कैद हुए हैं। इससे पहले भूकंप लगातार आते रहे हैं।जानकारी के अनुसार 11 :49 बजे भूस्थानिक केंद्र 22.11 डिग्री उत्तर अक्षांश, 79.59 डिग्री पूर्व देशांतर में भूकंप आया जिसका हाइपोसेंटर 5 किमी गहराई पर था। भूकंप की घटना के बाद जिले में दहशत का माहौल है। इससे पहले भी भूकंप के झटके महसूस होते रहे हैं। सबसे ज्यादा कम्पन्न  डूंडा सिवनी क्षेत्र के आमाझिरिया और चुना भट्टी में होते हैं। पूर्व में यहां पर जूलॉजिकल सर्वे विभाग की टीम भी आ चुकी है । उसका कहना था कि भूकंप के हल्के हल्के झटके भविष्य में आते रहेंगे । पानी के अधिक रिसाव के कारण ऐसी घटना होने की बात कही गई है।

Created On :   1 Oct 2021 1:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story