महाराष्ट्र से राष्ट्रीय राजधानी तक पहुंची लाउडस्पीकर विवाद की गूंज

Echo of loudspeaker controversy reached from Maharashtra to the national capital
महाराष्ट्र से राष्ट्रीय राजधानी तक पहुंची लाउडस्पीकर विवाद की गूंज
बीजेपी की मांग महाराष्ट्र से राष्ट्रीय राजधानी तक पहुंची लाउडस्पीकर विवाद की गूंज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में जारी लाउडस्पीकर के विवाद की गूंज अब राष्ट्रीय राजधानी में भी सुनाई देने लगी है। भाजपा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का हवाला देते हुए धार्मिक और अन्य स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने का आग्रह किया है। पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश सिंह वर्मा ने इस संबंध में मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग करने के अलावा दिल्ली भाजपा प्रमुख आदेश गुप्ता ने इस तरह की अपील की। इस संबंध में उन्होंने केजरीवाल को चिठ्‌ठी भी लिखी, जिसके बाद मंगलवार को उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली के लोग लाउडस्पीकर से होने वाले ध्वनि प्रदूषण के कारण अध्ययनर्थ बच्चों, बुर्जुगों, मरीजों, ऑफिसों में कार्यरत लोगों को आए दिन कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। जब सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कई राज्यों में लाउडस्पीकर हटा दिए गए है, तो दिल्ली सरकार इस पर कुछ क्यों नहीं कर रही है। सांसद वर्मा ने उपराज्यपाल, पुलिस आयुक्त और निगम आयुक्तों से आग्रह किया है कि इस मामले पर दिल्ली में अन्य राज्यों की तर्ज पर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए जाएं, ताकि लोगों को बिना परेशान हुए शांतिपूर्ण माहौल मिल सके। 

Created On :   3 May 2022 3:35 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story