पांच साल का रोडमैप तैयार करेगा आर्थिक सलाहकार परिषद, हुई पहली बैठक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। उपमुख्यमंत्री तथा वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के विकास के लिए राज्य आर्थिक सलाहकार परिषद लंबे अवधि का रोडमैप तैयार करेगा। परिषद ही रोडमैप को लागू करने की रणनीति बनाएगी। जिसको राज्य सरकार लागू करेगी। फडणवीस ने कहा कि परिषद की सिफारिशों को केवल प्रदेश सरकार के बजट तक सीमित नहीं रखा जाएगा। परिषद अगले चार से पांच सालों की रणनीति तैयार कर रही है। सोमवार को राज्य अतिथिगृह सह्याद्री में राज्य आर्थिक सलाहकार परिषद की पहली बैठक हुई। इसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और परिषद के अध्यक्ष टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन और परिषद के अन्य सदस्य मौजूद थे। फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर का बनाना चाहते हैं। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था एक ट्रिलियन डॉलर बनाना होगा। किस तरीके से इस लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है, इस बारे में परिषद की बैठक में चर्चा हुई है। परिषद का लक्ष्य गति के साथ महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था एक ट्रिलियन डॉलर बनाने का है। फडणवीस ने कहा कि आगामी समय में परिषद की और बैठक होगी।
Created On :   13 Feb 2023 10:19 PM IST