हसन मुश्रीफ के करीबी कारोबारियों के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, 9 जगहों पर जांच पड़ताल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। चीनी मिल घोटाला मामले में राज्य के पूर्व ग्राम विकास मंत्री और वरिष्ठ राकांपा नेता हसन मुश्रीफ के करीबियों से जुड़े नौ ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की। विवादों में फंसी ब्रिक्स कंपनी के संचालक चंद्रकांत गायकवाड के साथ जयेश दुधेडिया, विवेक गव्हाणे नाम के कारोबारियों के घरों और कार्यालयों में छापेमारी की गई। गायकवाड, मुश्रीफ के व्यावसायिक भागीदार भी हैं। ईडी की टीम ने सोमवार को इस मामले में कुल नौ ठिकानों पर छापेमारी की है। सिंहगढ रोड और शिवाजी नगर इलाकों में भारी बंदोबस्त के बीच ईडी अधिकारियों की टीम छापेमारी में जुटी रही। इससे पहले ईडी ने इसी साल जनवरी महीने में मुश्रीफ और उनके रिश्तेदारों के कोल्हापुर और पुणे स्थित ठिकानों पर छामेमारी की थी। सर सेनापति संताजी घोरपडे चीनी मिल से जुड़े कथित मनी लांडरिंग मामले में मुश्रीफ और उनके करीबी जांच के घेर में हैं। आरोप है कि कोलकाता की फर्जी कंपनियों के जरिए आर्थिक हेरफेर किए गए। गायकवाड जिस ब्रिक्स के संचालक हैं उसी के जरिए सर सेनापति संताजी घोरपडे चीनी मिल और अप्पा साहेब नलवडे चीनी मिल को नियंत्रित किया जाता था। मामले में भाजपा नेता किरीट सोमैया ने मुश्रीफ के खिलाफ ईडी से शिकायत की थी। उन्होंने सर सेनापति संताजी घोरपडे चीनी मिल के जरिए 127 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया था।
Created On :   3 April 2023 8:57 PM IST