खाद्य-तेलों में गिरावट जारी 50 रुपए प्रति टीन घटे दाम

डिजिटल डेस्क, नागपुर. शहर की जनता को महंगाई से थोड़ी राहत मिलती दिख रही है। पिछले कुछ दिनों में खाद्य-तेल के दाम लगातार कम हुए हैं। इस सप्ताह शहर में खाद्य-तेलों के दाम प्रति टीन 50 रुपए तक घटे हैं। पिछले सप्ताह भी विदेशों से आयात किए जाने वाले तेलों के भाव में 200 रुपए प्रति टीन की गिरावट देखी गई थी। बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई गिरावट और मानसून के कारण सुस्त मांग के चलते खाद्य-तेलों के भाव कम हुए हैं। थोक व्यापारी अनिल अग्रवाल के अनुसार जून माह में खाद्य-तेलों के भाव थोक में 200 से 300 रुपए प्रति टीन तक कम हुए थे, जुलाई के आरंभ में भी यह सिलसिला जारी है, लेकिन यह सिलसिला ज्यादा दिन नहीं चलेगा। अगस्त माह से त्योहारों का सिलसिला शुरू हो जाएगा, त्योहारों में खाद्य-तेलों की मांग अचानक बढ़ जाती है। ऐसे में आने वाले कुछ दिनों में खाद्य-तेल के दाम में 50 से 100 रुपए का उछाल आने की संभावना है।
खुदरा में 150 रु. प्रति किलो सोयाबीन तेल
खुदरा बाजार में सोयाबीन तेल का दाम 150 से 155 प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गया है, जबकि फल्ली तेल 180 से 190 प्रति किलो बिक रहा है। रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते आपूर्ति प्रभावित होने से सनफ्लावर तेल के दाम पर कुछ खास असर नहीं दिख रहा है। यह अब भी 180 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। पाम ऑयल भी 150 से 155 रुपए प्रति किलो के स्तर पर बिक रहा है।
बाजार भाव : रानी सती इंटरप्राइजेस इतवारी नागपुर के अनुसार बाजार में अलसी तेल 1400-1420 (10 किलो), वनस्पति डालडा 2450-2470, फल्ली तेल 2680-2700, अरंडी तेल 2580-2600, सोयाबीन तेल 2250-2270, सरसो तेल 2350-2370, खोपरा तेल 2450-2500, सनफ्लावर 2600-2650, तिल्ली तेल 2700-2750 (प्रति टीन), कॉटन तेल 2400-2420, पामोलिन तेल 2280-2200, राइस ब्रान 2300-2320 रुपए बिक रहे हैं।
Created On :   8 July 2022 6:03 PM IST